मोतिहारीः केंद्रीय कारा की सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी करने पहुंची एक महिला शुक्रवार को पकड़ी गयी. उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वह अपने शरीर में कारतूस छुपा कर लायी थी. जेल प्रशासन ने पूछताछ के बाद महिला को नगर थाना के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार महिला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई गांव की कलामु नेशा है. उसका पति लालबाबू आलम आर्म्स एक्ट में जेल में पांच माह से बंद है.
बताया जाता है कि कलामु अपने पति से मिलने जेल गेट पहुंची थी. उसकी संदिग्ध गतिविधि को देख कर सुरक्षाकर्मी को संदेह हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया. महिला सुरक्षाकर्मी रानी पूनम वर्मा को बुलाकर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके शरीर से 7.69 बोर के रिवाल्वर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. कलामु सुरक्षाकर्मियों के आंखों में धुल झोंक कर जेल में बंद अपने पति को रिवाल्वर की गोली देने की फिराक में आयी थी.
जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि कलामु व उसके पति लालबाबू से घंटों पूछताछ की गयी है. दोनों अपने आप को निदरेष बताया. उन्होंने बताया कि कारतूस सहित महिला को नगर थाना के हवाले कर दिया गया है. इधर नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि जेल अधीक्षक के आवेदन में महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.