फसल क्षति का लाभ उठाने को आतुर बीपीएल लाभुक

रामगढ़वा : फसल क्षति अनुदान के लिए आवेदन करने वालों में सर्वाधिक संख्या वैसे लोगों की है, जिनका नाम बीपीएल सूची में है और वे सरकार द्वारा दी जा रही राशन का भी उठाव कर रहे हैं. एक तरफ ये लोग गरीब बन कर गरीबों को मिलने वाले लाभों पर कुंडली मार कर बैठे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:26 AM
रामगढ़वा : फसल क्षति अनुदान के लिए आवेदन करने वालों में सर्वाधिक संख्या वैसे लोगों की है, जिनका नाम बीपीएल सूची में है और वे सरकार द्वारा दी जा रही राशन का भी उठाव कर रहे हैं.
एक तरफ ये लोग गरीब बन कर गरीबों को मिलने वाले लाभों पर कुंडली मार कर बैठे हैं तो दूसरी ओर अंचल के भ्रष्ट कर्मियों से मिल कर पांच-पांच एकड़ जमीन का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र व लगान रसीद कटा चुके हैं.
इतना ही नहीं वे अपने परिवार के कई सदस्यों के नाम पर एलपीसी व लगान रसीद कटा लिए हैं और इन्हीं रसीद व एलपीसी के आधार पर फसल क्षति राशि का उठाव करने के लिए आवेदन कर चुके हैं. अगर इस मामले की जांच की जाये तो बीपीएल, अंत्योदय, केसीसी व फसल बीमा का लाभ एक ही व्यक्ति उठाता है.
साथ ही इस सब के जड़ में अंचल का भ्रष्टाचार है, जो इन भूमिहिन बीपीएल व अंत्योदय का लाभ उठाने वाले लोगों को कई-कई एकड़ जमीन का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र दे चुके हैं. वहीं ऐसे लोग अपनी-अपनी जमीन संबंधित भूस्वामित्व प्रमाण-पत्र व भू-रसीद संलग्न कर कृषि से मिलने वाले अनुदानों का लाभ भी ले रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि प्रखंड के अधिकारी इससे अनजान हैं. सब कुछ जानते हुए भी ऐसा खेल खेला जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व का बंदरबांट हो रहा हैं. इससे संबंधित अभिलेख प्रखंड व अंचल कार्यालय में होने के बावजूद यह खेल जारी है.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश पासवान ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा है कि वैसे लोग जो बीपीएल सूची में है और खाद्यान्न का उठाव करते हैं, उन्हें भी फसल क्षति का अनुदान दिया जाये, पर इनलोगों द्वारा दिये गये भू संबंधित कागजातों के आधार पर उन्हें गरीबों को मिलने वाले अन्य लाभों से वंचित किया जाये.
उनका कहना है कि गरीबों को मिलने वाला गरीबों व किसानों को मिलने वाला लाभ किसानों को मिले, तभी समाज के सभी वर्गो का समुचित विकास संभव है. उन्होंने कहा कि मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिल कर इसकी जांच की मांग करूंगा ताकि लोगों को सही ढंग से लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version