पुलिस के हत्थे चढ़ा सरगना

अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा मोतिहारी : सुगौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के सरगना सुनील सहनी को गिरफ्तार कर लिया़ वह हरसिद्घि के धनखरैया गांव का रहने वाला है़ उसकी तलाश सुगौली से मुरगी दाना व समस्तीपुर से 50 लाख के परचून का समान लदे ट्रक लूटकांड में थी़ उसने पूछताछ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:27 AM
अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा
मोतिहारी : सुगौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के सरगना सुनील सहनी को गिरफ्तार कर लिया़ वह हरसिद्घि के धनखरैया गांव का रहने वाला है़
उसकी तलाश सुगौली से मुरगी दाना व समस्तीपुर से 50 लाख के परचून का समान लदे ट्रक लूटकांड में थी़ उसने पूछताछ में अपने गिरोह के दर्जन भर बदमाशों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सुनील दिल्ली का भी वांटेड है़ वह दिल्ली से ट्रक सहित अन्य मालवाहक गाड़ियों को लूट कर गाडी कही एवं समान पटना व मोतिहारी में लाकर बेचता है़
उसने पूछताछ में खुद इस बात का खुलासा किया है़ उसने यह भी स्वीकार किया है कि दिल्ली में मालवाहक गाड़ी लुटने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद भी रहा़ उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर देवान चौक से हुई है़
एसपी के अनुसार, पिछले महीना रक्सौल से मुरगी का दाना लेकर जा रही ट्रक को छपवा के पास अपराधियों ने लूट लिया था़
घटना के एक सप्ताह बाद खाली ट्रक को पश्चिमी चंपारण के चनपटिया से बरामद कर लिया गया, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर थ़े उन्होंने बताया कि सुनील व उसके गिरोह के बदमाशों ने वर्ष 2014 के दिसंबर में समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र से करीब 50 लाख के परचून लदा ट्रक लूट सुगौली लेकर पहुंचे थे, जिसे पुलिस ने समान सहित बरामद कर लिया था़ उस घटना में भी सुनील ने अपनी संपलिप्तता स्वीकारी है़
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद सुनील को सुगौली थाना कांड संख्या 128/15 में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ छापेमारी में थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित अन्य शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version