15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगो बनाने वाले को पांच हजार इनाम

मोतिहारीः जिला के 41वां स्थापना दिवस को लेकर डीएम श्रीधर सी ने आम जनो को ऑफीसीयल लोगो बनाकर 25 सितंबर तक जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी चित्रकार, कलाकर व ऐसे कार्य में संलगA सभी संस्थाओं को अपनी कलाकृति के माध्यम से जिले का ऑफीसीयल लोगो बना कर सूचना भवन में नाम पता […]

मोतिहारीः जिला के 41वां स्थापना दिवस को लेकर डीएम श्रीधर सी ने आम जनो को ऑफीसीयल लोगो बनाकर 25 सितंबर तक जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी चित्रकार, कलाकर व ऐसे कार्य में संलगA सभी संस्थाओं को अपनी कलाकृति के माध्यम से जिले का ऑफीसीयल लोगो बना कर सूचना भवन में नाम पता के साथ सिल बंद लिफाफा में जमा करने की बात कही है. और उसी दिन पांच बजे सभी

लिफाफा को खोलकर उचित लोगों का चयन किया जायेगा.

बेहतर लोगो तैयार करने वाले व्यक्ति को स्थापना दिवस समारोह के दौरान पांच हजार रुपया से उन्हेंपुरस्कृत किया जायेगा. वहीं गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह दो से चार अक्टूबर तक होना है. जिसमें सुदूर ग्रामीण इलाके के लोग भी आयेंगे. जिला प्रशासन ने भीड़ को देखे हुए प्रचार प्रसार विज्ञापन व सामग्रीयों की खरीद बिक्री के लिए स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति को 25 सितंबर तक आवेदन देने का आदेश दिया है.

आवेदन डीडीसी को देना है. प्रति व्यक्ति को 10 गुणा 10 फिट में स्टॉल लगाने की अनुमति मिलेगी तथा उन्हें इसके लिए शुल्क देना होगा. बड़े आकार से स्टॉल के लिए

आवेदन स्वयं डीडीसी से संपर्क करके अनुमति लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें