26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम सेमांगी एक लाख की रंगदारी

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय चंद्रहिया के प्रधानाध्यापक रामसुंदर महतो से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुंदन कुमार को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज […]

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय चंद्रहिया के प्रधानाध्यापक रामसुंदर महतो से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुंदन कुमार को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि स्कूल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.

प्रथम मंजिल बन कर तैयार है, दूसरे मंजिल का निर्माण हो रहा है. शुक्रवार को कुंदन स्कूल में पहुंच कर गाली गलौज किया और प्रधानाध्यापक से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी. विद्यालय से बच्चों को भगा दिया. इतना हीं नहीं निर्माणाधीन भवन का कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया. काफी देर तक स्कूल में उत्पात मचा कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला.

प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि निर्माणाधीन भवन को क्षतिग्रस्त करने से करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. मध्याह्न् भोजन के साथ छात्रों का पठन-पाठन कार्य के प्रभावित हुआ और सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचा है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें