डेंगू के दो और मरीज मिले
मोतिहारीः जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को सदर अस्पताल में जांच के लिए आये दो मरीजों में डेंगू पाया गया है. चिकित्सकों ने दोनों मरीज को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. डेंगू रोग से ग्रसित मरीजों में बनकटवा वार्ड नंबर चार के […]
मोतिहारीः जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को सदर अस्पताल में जांच के लिए आये दो मरीजों में डेंगू पाया गया है. चिकित्सकों ने दोनों मरीज को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. डेंगू रोग से ग्रसित मरीजों में बनकटवा वार्ड नंबर चार के वकील साह के 24 वर्षीय पुत्र संजय कुमार तथा संग्रामपुर के श्यामपुर गांव निवासी पारस ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है.
बताया जाता है कि संजय व संतोष दिल्ली में काम करते है. तबीयत खराब होने के बाद दोनों अपने-अपने गांव वापस लौट आये. यहां दोनों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने संदेह के आधार पर दोनों का ब्लड जांच कराया. जांच में दोनों में डेंगू पाया गया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डा रवि शंकर ने बताया कि डेंगू के दोनों मरीजों के संबंध में राज्य को रिपोर्ट भेज दिया गया है. यहां बताते चले कि जिले में एक सप्ताह के अंदर डेंगू के चार मरीज मिले है.
इससे पहले पीपराकोठी ढेकहां के जगनाथ भगत के पुत्र संजय व पकड़ीदयाल थरबिटिया के उपेंद्र तिवारी के पुत्र विमलकांत तिवारी के ब्लड जांच में डेंगू पाया गया था. दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.