12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटे भर जाम रखा 28 ए, प्रदर्शन

धान के बकाये राशि के भुगतान को ले सड़क पर उतरी भाकपा रामगढ़वा : पैक्सों द्वारा किसानों से खरीदी गयी धान की लंबित राशि के भुगतान की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह सुगौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधामोहन सिंह के नेतृत्व में एनएच 28ए को करीब एक घंटे तक थाना चौक […]

धान के बकाये राशि के भुगतान को ले सड़क पर उतरी भाकपा
रामगढ़वा : पैक्सों द्वारा किसानों से खरीदी गयी धान की लंबित राशि के भुगतान की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह सुगौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधामोहन सिंह के नेतृत्व में एनएच 28ए को करीब एक घंटे तक थाना चौक के पास जाम कर अपने आक्रोश का इजहार किया गया.
जाम का नेतृत्व कर रहे श्री सिंह ने कहा कि विगत चार-पांच माह से पैक्सों के द्वारा धान की खरीद किसानों से की गयी है, पर आज तक राशि का भुगतान किसानों को नहीं किया गया. वहीं उन्होंने फसल क्षति अनुदान की राशि का वितरण भी अविलंब शुरू कराने की बात कही. प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कुमार रौशन द्वारा समझा- बुझा कर मामले को शांत कराते हुए जाम को हटाया गया.
इसके बाद श्री सिंह के नेतृत्वमें एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौपा. मौके पर मोतिउर रजा, विक्की सिंह, विद्यानंद सिंह, नुरजहां खातुन, राजेश पांडेय, रामजी तिवारी, राजेश शुक्ला मौजूद थे. बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने कहा कि इससे जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.
क्या है मामला
प्रखंड के सभी सोलहों पैक्सों में पंद्रह पैक्सों ने धान की खरीदारी की है, पर आज तक बहुत किसानों की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
क्यों नहीं हो रहा भुगतान
पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि धान का उठाव एसएफसी के द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिस कारण भुगतान बाधित है. उनका कहना है कि गोदामों में धान पड़ा हुआ है. पखनहिया, अधकपरिया पैक्स में गोदाम नहीं है, यहां खुले आसमान के नीचे धान पड़ा हुआ है जो पानी से भींगने के कारण बरबाद हो रहा है.
कहते हैं पैक्स अध्यक्ष
अध्यक्ष रामाकांत सिंह, पुष्पेंद्र तिवारी, मुकेश ओझा, आजाद आलम, अनिल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, रंजीत कुमार आदि का कहना है कि गोदामों में धान पड़ा हुआ है. एसएफसी की गलत नीतियों के कारण धान का उठाव नहीं हो रहा है.
इस कारण क्षेत्र के किसानों की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. धान का उठाव होते ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. उनलोगों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर अगर धान का उठाव नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. साथ हीं आवश्यकता हुई तो सड़क को भी जाम किया जायेगा.
अध्यक्ष पैक्स संघ कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा कि गोदाम के अभाव में किसानों से खरीदा गया धान सड़ रहा है, इसका जिम्मेवार कौन होगा. कौन करेगा किसानों के बकाये राशि का भुगतान. एसएफसी की इस गलत नीति के कारण मिलरों के यहां करोड़ों रुपया बकाया है. लेकिन विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें