20 बाल मजदूर हुए मुक्त 10 मानव तस्कर धराये
भूकंप त्रासदी : नेपाल से हो रही मानव तस्करी रक्सौल : नेपाल में आयी विनाशकारी भूकंप के बाद भारी मात्र में तबाही हुई. लोग घर से बेघर हो गये. लोगों को खाने के लाले हैं. लोग अपनी जीवन को पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मानव तस्करी के लिए […]
भूकंप त्रासदी : नेपाल से हो रही मानव तस्करी
रक्सौल : नेपाल में आयी विनाशकारी भूकंप के बाद भारी मात्र में तबाही हुई. लोग घर से बेघर हो गये. लोगों को खाने के लाले हैं. लोग अपनी जीवन को पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर मानव तस्करी के लिए नेपाल शुरू से ही सुर्खियों में रहा है. यहां मानव व्यापार के धंधे में जुटे कारोबारी भूकंप के बाद काफी सक्रिय हो गये हैं. ऐसी आशंका भी पूर्व में जतायी गयी थी कि इस भयंकर त्रस्दी के बाद नेपाल में मानव व्यापार एक बार फिर तेज होगा. इसको लेकर सीमा पर काम करने वाली सभी एजेंसियों को मानव व्यापार की रोकथाम के लिए काम करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जा चुका है.
इस कड़ी में शनिवार को श्रम संसाधन विभाग मोतिहारी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हैदर अली के नेतृत्व में रक्सौल से मुंबई जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में की गयी. इस दौरान उनके साथ एसएसबी सिविल विंग, एसएसबी महिला बटालियन, प्रयास संस्था व जीआरपी के अधिकारी मौजूद थे. सभी एजेंसियों के द्वारा अलग-अलग बोगियों में सघन जांच अभियान चला कर 20 बालमजदूर सहित 10 मानव तस्करों को हिरासत में लिया गया.
इसकी पुष्टि करते हुए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री अली ने बताया कि जनसाधारण एक्सप्रेस से बीस बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है, जिसमें सुनील कुमार, आदिल अंसारी, रामायण कुमार, पप्पू अंसारी, म इसराफिल, सुरेश कुमार, मंजर अंसारी, अफराज अंसारी, नौशाद, शत्रुघ्न कुमार, खजांची मुखिया, एजाजुल हक, म एकबाल, वसी अहमद, दुखी राज, नरेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, सिकंदर कुमार शामिल है. सभी बाल मजदूरों को मौजे स्थित प्रयास संस्था के अल्पप्रयास गृह में रख उनके परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दस तस्करों से गहन पूछताछ जारी है जिसके बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेंगा.
इस अभियान में एसएसबी के क्षेत्र संगठक पदाधिकारी पी पी ठाकुर, सीओ नवीन कुमार, डीएस चौहान, महिला बटालियन की एसआई रूंपा गोरई, श्रम संसाधन विभाग के बागेश्वर पाठक, योगेंद्र प्रसाद, महाचंद्र चौधरी, प्रयास की रौशनी श्रेष्ट, आरती कुमारी, रूपा कुमारी सहित जीआरपी के जवान शामिल थे.