बनकटवा : बगैर किसी प्रमाणपत्र के भी अब बैंकों में खाते खुलेंगे. यह बात एलडीएम आर एन भारती ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैंक कर्मियों की बैठक में कही. बीएलबीटी की बैठक को संबोधित करते हुए एलडीएम ने कहा कि एक विशेष अभियान के तहत बैंक खाता से वंचित लोगों के खाते खोले जायेंगे.
वैसे लोग भी खाता खोल सकेंगे, जिनके पास किसी प्रकार का आवासीय प्रमाण पत्र नहीं है, ऐसे लोगों का आवासीय सत्यापन कराया जायेगा. बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएनजेजेवाई, पीएनएसबीवाई, एपीवाई सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई.
मौके पर बीडीओ नंदकिशोर साह, सेंट्रल बैक घोड़ासहन के शाखा प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार सिंह, सुपरवाइजर रवि कुमार, कुणाल उर्फ बबलू श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, मोतीलाल साह, विनोद कांत सिंह सहित कई मौजूद थे.
