दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मधुबनीघाट गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी़ साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ठिकाने लगा खुद घर छोड़ फरार हो गय़े मामले में मृतका रागिनी देवी की मां गोविंदगंज निवासी पूनम देवी ने थाना में आवेदन देकर दामाद रणवीर तिवारी, समधी हरिशचंद्र तिवारी […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मधुबनीघाट गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी़ साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ठिकाने लगा खुद घर छोड़ फरार हो गय़े
मामले में मृतका रागिनी देवी की मां गोविंदगंज निवासी पूनम देवी ने थाना में आवेदन देकर दामाद रणवीर तिवारी, समधी हरिशचंद्र तिवारी व सास पर रागिनी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब करने का आरोप लगाया है़ थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है़ प्राथमिकी के अनुसार, गोविंदगंज के राघव मिश्र की पुत्री रागिनी की शादी छह वर्ष पहले मधुबनीघाट के रणवीर के साथ हुई़
शादी के तीन साल बाद ससुराल वाले बाइक खरीदने व व्यवसाय करने के लिए दो लाख की मांग को लेकर रागिनी को प्रताड़ित करने लग़े उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया़ पंचायती के बाद 50 हजार रुपये देने पर रागिनी को मायके से विदा करा अपने घर ले गय़े कुछ महीनों तक सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन फिर से दो लाख रुपये के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा़ रागिनी ने पांच दिन पहले मायके में फोन कर अपनी मां से कहा भी था कि ये लोग जिंदा जला कर मारने की साजिश रच रहे है़
उसकी मां की तबीयत खराब थी़ गुरुवार को रागिनी के ससुराल वालों ने उसके मायके में फोन कर कहा कि आपकी बेटी मर चुकी है़ वहां पहुंचने पर घर में ताला बंद था़ सभी घर छोड़ फरार थ़े रागिनी की मां ने पुलिस से शव को बरामद करने व बच्चों को ढूंढ़ सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी है़.
नाबालिग प्रेमी संग पांच बच्चों की मां फरार
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर गांव से पांच बच्चों की मां घर से आभूषण व नकद लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी़ घटना गुरुवार की है़ दिलचस्प मामला यह है कि महिला का प्रेमी अभी नाबालिग है़
प्रेमी संग फरार महिला के पति राजकिशोर राय ने काफी खोजबिन के बाद थाना में आवेदन देकर गांव के ही मुकेश राय सहित उसके परिजन हिरालाल राय, पुनीलाल राय, पन्नालाल राय व मरछिया देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उसने पुलिस को बताया है कि मुकेश ने उसकी पत्नी का प्रेम- प्रसंग में अपहरण कर लिया है़ घर से करीब 50 हजार का आभूषण व 25 हजार नकद रुपये भी गायब है़
अपहरण की साजिश में मुकेश के साथ उसके परिजन भी शामिल है़ं थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है़ इधर, मुकेश के लापता होने के बाद से उसके परिजन भी काफी परेशान हैं
जमीन विवाद में फरसा से वार, दो घायल
मोतिहारी. दरपा थाना अंतर्गत बखोटवा गांव में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर शेख अब्दुल व उसके भाई शेख मुस्तफा को फरसा से मार घायल कर दिया गया़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़
मामले में अब्दुल ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर पट्टीदार शेख गफूर, शेख शहीद व अमदेया खातून को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि अब्दुल ने उसके घरारी की जमीन को अपनी पत्नी के नाम से रजिस्ट्री कर दी़ इस संबंध में पूछताछ करने पर सभी आरोपित हरवे-हथियार से लैस होकर हमला कर घायल कर दिया़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन को दरपा थाना भेजा जायेगा़
ट्रक की ठोकर से किशोर घायल
पीपराकोठी. जीवधारा बाजार के समीप शनिवार को अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मुफस्सिल थाने के बनकट निवासी जितेंद्र चौधरी (16) को चिंताजनक स्थिति में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रहमानिया मेडिकल सेंटर भेजा. घटना के एक घंटे बाद तक स्थानीय पुलिस के नही पहुंचने से लोग नाराज थे.