सदर अस्पताल में भिड़े दो गुट पुलिस ने किया बीच-बचाव

मोतिहारी : सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे पहाड़पुर के इनरवाभार गांव के दो गुटों के बीच शुक्रवार रात जमकर मारपीट हुई़ अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि आजाद अंसारी व साबिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:00 AM
मोतिहारी : सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे पहाड़पुर के इनरवाभार गांव के दो गुटों के बीच शुक्रवार रात जमकर मारपीट हुई़ अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आजाद अंसारी व साबिर अंसारी के बीच गांव में मारपीट हुई़ दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गय़े सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे, जहां फिर से आपस में उलझ गय़े
एक पक्ष के आजाद अंसारी ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर साबिर सहित नमीर मियां, आविद मियां, अरमान मियां, मसूर मियां, सफरुद्दीन मियां, डा अंसारी, अहमदी खातून, मोधिया खातून सहित अन्य को आरोपित किया है़ उसने बताया है कि आरोपियों के हमले में सकिना खातून, आजाद अंसारी, सद्दाम अंसारी व सहजाद अंसारी घायल हैं वहीं साबिर अंसारी ने भी आवेदन देकर आजाद सहित अन्य को आरोपित किया है़

Next Article

Exit mobile version