जाली नोट का कारोबारी हितलाल गिरफ्तार
मोतिहारी : नगर पुलिस ने ज्ञानबाबू चौक से कुख्यात अपराधी व जाली नोट के कारोबारी हितलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है़ वह घोड़ासहन के लौखान गांव का रहने वाला है़ नगर थाना में उससे पूछताछ की जा रही है़ पुलिस को दो सालों से उसकी तलाश थी़ सीमावर्ती थाने की पुलिस ने कई बार […]
मोतिहारी : नगर पुलिस ने ज्ञानबाबू चौक से कुख्यात अपराधी व जाली नोट के कारोबारी हितलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है़ वह घोड़ासहन के लौखान गांव का रहने वाला है़ नगर थाना में उससे पूछताछ की जा रही है़
पुलिस को दो सालों से उसकी तलाश थी़ सीमावर्ती थाने की पुलिस ने कई बार उसकी घेराबंदी की, लेकिन हर बार चकमा देकर भाग निकलता था़
उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी व अपहरण के आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं वह तीन साल पहले जमानत पर जेल से बाहर निकला, उसके बाद जाली नोट का कारोबार शुरू कर दिया़ पुलिस का दावा कर रही है कि हितलाल के पकड़े जाने से सीमावर्ती क्षेत्र में जाली नोट के आवक पर बहुत हद तक रोक लगेगी.
उसकी गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है़ उसके नेपाल कनेक्शन की भी पड़ताल हो रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो हितलाल नेपाल से जाली नोट का खेप लाकर छोटे कारोबारियों को सप्लाइ करता है़
छौड़ादानो के पुरूषोतमपुर, पश्चिमी चंपारण के नौतन सहित आसपास के जिलों में उसका नेटवर्क फैला हुआ है़ इन जिलों के छोटे कारोबारी हितलाल से जाली नोट की डिलेवरी लेते हैं छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, नाका एक के प्रभारी संजीव कुमार, नाका दो के प्रभारी अमरेंद्र कुमार साह, दारोगा उमाशंकर सिंह सहित अन्य शामिल थ़े