मीना बाजार में चोरी करने पहुंचे पांच चोर गिरफ्तार, चार फरार
मोतिहारी : नगर पुलिस घर व दुकान का ताला तोड़ चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है़ ये बदमाश मीना बाजार में शनिवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थ़े गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया, जबकि अंधेरा का फायदा […]
मोतिहारी : नगर पुलिस घर व दुकान का ताला तोड़ चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है़ ये बदमाश मीना बाजार में शनिवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थ़े
गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया, जबकि अंधेरा का फायदा उठा गिरोह के सरगना शहर के बनियापट्टी मुहल्ला का दीपक सोनार सहित चार बदमाश भाग निकले. नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से दर्जन भर से अधिक चोरी की घटना का खुलासा हुआ है़ पूछताछ में बलुआ गोपालपुर, चांदमारी, अगरवा सहित अन्य मुहल्लों में चोरी की घटना में बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ वहीं गिरोह के सरगना सहित अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर चोरी का सामान बरामद करने व सरगना सहित अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी की घटना पर बहुत हद तक अंकुश लगेगा़ ऐसे तीन-चार गिरोह शहर सहित आसपास में सक्रिय हैं, उन्हें भी चिह्न्ति कर लिया गया है़
छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, छतौनी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा, नाका एक के प्रभारी संजीव कुमार, नाका दो के प्रभारी अमरेंद्र कुमार साह, दारोगा उमाशंकर सिंह, जमादार भरत राय सहित अन्य शामिल थ़े