अवैध हथियार के साथ दो भारतीय गिरफ्तार
रक्सौल : नेपाल पुलिस की टीम ने अवैध हथियार के साथ दो भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती वीरगंज शहर से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता सह डीएसपी वीर बहादुर ओली ने बताया कि वीरगंज के लिंक रोड स्थित होटल लुंबिनी से अमेरिकन पिस्टल, मैगजीन एक पीस व एक राउंड […]
रक्सौल : नेपाल पुलिस की टीम ने अवैध हथियार के साथ दो भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती वीरगंज शहर से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता सह डीएसपी वीर बहादुर ओली ने बताया कि वीरगंज के लिंक रोड स्थित होटल लुंबिनी से अमेरिकन पिस्टल, मैगजीन एक पीस व एक राउंड गोली के साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सीवान जिला का रामनगर निवासी प्रवीण सिंह व मुकुल सिंह है. डीएसपी श्री ओली ने बताया कि दोनों आरोपित रविवार की दोपहर शाम 3 बजे होटल में आये थे.
रात के समय में होटल संचालक से शराब की मांग की. जब होटल संचालक ने मना किया तो उनलोगों ने होटल संचालक पर बंदूक तान दी. इसके बाद होटल संचालक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है.