पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर गयी जान

मोतिहारी : चकिया की शिक्षिका श्वेता कुमारी हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है़ उसके मायके वालों ने आरोप लगाया है कि श्वेता के पति आशुतोष कुमार वर्मा का एक दूसरी शिक्षिका से संबंध था, जिसका श्वेता विरोध करती थी़ उसने एक महीना पहले मायके वालों से पति के अवैध संबंध होने की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:33 AM

मोतिहारी : चकिया की शिक्षिका श्वेता कुमारी हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है़ उसके मायके वालों ने आरोप लगाया है कि श्वेता के पति आशुतोष कुमार वर्मा का एक दूसरी शिक्षिका से संबंध था, जिसका श्वेता विरोध करती थी़

उसने एक महीना पहले मायके वालों से पति के अवैध संबंध होने की शिकायत की थी़ श्वेता के मामा मणीभूषण वर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद श्वेता व उसके पति को चांदमारी एकौना मुहल्ला स्थित आवास पर बुला कर समझाया भी था़

उन्होंने कहा है कि पति आशुतोष के साथ ससुर प्रमोद कुमार वर्मा, सास मुन्नी देवी, ननद अनोखी कुमारी व देवर आशीष कुमार द्वारा तीन लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर श्वेता को प्रताड़ित किया जा रहा था़ इसको लेकर नाराजगी तो थी ही, उसके बाद अवैध संबंध का विरोध करने पर उनका गुस्सा और भड़क गया, जिसके कारण ससुराल वालों ने पश्चिमी चंपारण के साठी स्थित लछनौटा गांव में ही श्वेता की हत्या कर शव को चकिया स्थित किराया के मकान में लाकर बाथरूम में फंदा से लटका आत्म हत्या का रूप दिया़

श्वेता के मायके वालों का आरोप है कि हत्या कांड में चकिया पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है़ पुलिस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है़

Next Article

Exit mobile version