वोटर लिस्ट से बाहर होंगे फर्जी वोटर
रक्सौल : सभी बीएलओ चुनाव आयोग के कर्मी हैं. चुनाव में जिन लोगों ड्यूटी दी जाती है, उसे सकुशल संपादित करना उनकी नैतिक जिम्मेवारी होती है. मतदाता सूची में सुधार के लिए सभी बीएलओ एकजुटता के साथ मतदाताओं का काम करें अन्यथा लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसमें […]
रक्सौल : सभी बीएलओ चुनाव आयोग के कर्मी हैं. चुनाव में जिन लोगों ड्यूटी दी जाती है, उसे सकुशल संपादित करना उनकी नैतिक जिम्मेवारी होती है. मतदाता सूची में सुधार के लिए सभी बीएलओ एकजुटता के साथ मतदाताओं का काम करें अन्यथा लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसमें तीन माह से लेकर दो वर्ष तक की सजा हो सकती है व नौकरी जानी तय है.
ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने मंगलवार को 10 रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक में कही. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ की सूची तैयार करें.
जो अच्छे काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृतकिया जायेगा व अच्छा काम नहीं करने वालों को दंडित किया जायेगा. इसके लिए रक्सौल व आदापुर के तीन-तीन बीएलओ जो अच्छा काम करते हैं, उन्हें चिह्न्ति करना है. जिन्हें अनुमंडल में बुला कर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही निर्देश दिया गया कि अगले तीन दिनों के अंदर विधानसभा के सभी बीएलओ की बैठक कर काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दें. बैठक में अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी कपिल शर्मा, आदापुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विनीत कुमार, नुरूल होदा, रक्सौल के बीपीआरओ आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.
आधार कार्ड से जुड़ेंगे
बैठक के दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के आधार कार्ड को उनके वोटर लिस्ट से जोड़ना है. एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि ऐसा हो जाने के बाद फर्जी वोटर स्वत: समाप्त हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि रक्सौल विधानसभा में 37 हजार 560 आधार कार्ड जारी हो चुके हैं, इसमें 1145 लोगों का आधार नंबर व 11859 लोगों का मोबाइल नंबर व 35 मतदाताओं का ई-मेल भी अपटेड वोटर लिस्ट से जोड़ दिया गया है.
2.50 लाख से अधिक वोटर
अभी तक रक्सौल विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 51 हजार 560 हैं. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि जनवरी 2015 के अंतिम प्रकाशन में 2 लाख 48 हजार 744 मतदाता थे. उसके बाद नये जुटे नाम को लेकर 15 मई को हुए प्रकाशन में 2 लाख 51 हजार 560 हो गये हैं व राष्ट्रीय निर्वाचन शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत अभी तक 1403 नये मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया है व 622 मतदाताओं ने नाम विलोपन के लिए आवेदन दिया है. जबकि 273 मतदाताओं ने नाम में शुद्धिकरण के लिए आवेदन दिया है. जिसकी जांच चल रही है.
लगा विशेष काउंटर
10 रक्सौल विधानसभा में रक्सौल व आदापुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में नाम जोड़ने, सुधार कराने व विलोपन के लिए विशेष काउंटर लगाया गया है. जहां मतदाता फर्म 6, 7 व 8 भरकर जमा करा सकते हैं.
सात जून को विशेष शिविर
इन सब के बीच सभी कामों को और आसान बनाने के लिए आगामी 7 जून को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी बूथ पर बीएलओ रहेंगे, जहां पर मतदाताओं की हर समस्या के समाधान के साथ-साथ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल जोड़ने व नये नाम जोड़ने, नाम में शुद्धिकरण व विलोपन का आवेदन लिया जायेगा.
आवश्यक प्रमाण रखें
नाम जोड़ने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि का दस्तावेज देना होगा और निवास का प्रमाण भी देना होगा. यदि किसी के पास जन्म का प्रमाण नहीं है तो मुखिया या बीएलओ उसको प्रमाणित कर नाम जोड़गे, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.