नोजल नहीं लगाने वाले थोक केरोसीन विक्रेता का लाइसेंस होगा रद्द

मोतिहारी : नोजल लगा केरोसिन वितरण नहीं करनेवाले थोक दुकानदारों की सूची डीएम ने मांगी है़ इन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किये जायेंग़े 31 मार्च 2015 तक थोक केरोसिन व्यवसायियों को नोजल लगाकर तेल वितरण करना था़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने रक्सौल के भेलाही पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्न्ति जमीन को अतिक्रमणकारियों के चंगुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:36 AM
मोतिहारी : नोजल लगा केरोसिन वितरण नहीं करनेवाले थोक दुकानदारों की सूची डीएम ने मांगी है़ इन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किये जायेंग़े 31 मार्च 2015 तक थोक केरोसिन व्यवसायियों को नोजल लगाकर तेल वितरण करना था़
डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने रक्सौल के भेलाही पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्न्ति जमीन को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया है़ इधर, 44 केंद्रों पर सेविका बहाली में नियम का पालन नहीं करनेवाले बंजरिया बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र क गठन का निर्देश दिया है़
लंबे अवकाश से लौटने के बाद डीएम द्वारा विभागवार की जा रही समीक्षा और निर्देशित योजनाओं को पूरा नहीं करने को लेकर लापरवाह अधिकारियों में हड़कंप है़ इधर डीएम ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीडीसी, कार्यपालक अभियंता बिल्डिंग, एनएच, पीडब्ल्यूडी आदि के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के गेस्ट हाउस को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है़
उन्होंने कहा कि अधिकारी देख ले कि गेस्ट हाउस का शौचालय, स्नानघर, सोफा सेट, दरवाजा आदि सामान ठीक है या नहीं ठीक है तो प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी उसे ठीक कराएं.

Next Article

Exit mobile version