बेवसाइट क्रैश होने से रिजल्ट आने में देरी
उमड़े परीक्षार्थी : सीबीएसइ की दसवीं का परीक्षा परिणाम नेट पर जारी मोतिहारी : सीबीएसइ के 10 वीं का परिणाम गुरूवार को 2.06 बजे नेट पर जारी किया गया. सीबीएसइ का साइट नहीं खुलने के कारण रिजल्ट देखने को छात्र-छात्रएं पूरे दिन परेशान रहे. बीच-बीच में कुछ समय के लिए बेवसाइट खुलता था, जिसमें कुछ […]
उमड़े परीक्षार्थी : सीबीएसइ की दसवीं का परीक्षा परिणाम नेट पर जारी
मोतिहारी : सीबीएसइ के 10 वीं का परिणाम गुरूवार को 2.06 बजे नेट पर जारी किया गया. सीबीएसइ का साइट नहीं खुलने के कारण रिजल्ट देखने को छात्र-छात्रएं पूरे दिन परेशान रहे.
बीच-बीच में कुछ समय के लिए बेवसाइट खुलता था, जिसमें कुछ साईबर कैफे वाले ने कुछ छात्रों का रिजल्ट निकाला. दोपहर से ही फोनेक्स साइबर कैफे, फेसबुक साईबर कैफे, एन एसक्वायर साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही.
सभी को अपने रिजल्ट का इंतजार था, पर वेबसाइट नहीं खुलने के कारण अधिक छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगी. फोनेक्स साइबर कैफे के संचालक आशिष रंजन ने बताया कि 2.06 बजे रिजल्ट जारी किया गया. 2.45 बजे नेट पर रिजल्ट आया. 10:15 मिनट तक रिजल्ट निकला, इसके बाद बेवसाइट बंद हो गया.
लैपटॉप ले बैठे रहे एच एम
रिजल्ट देखने को लेकर जिल मुख्यालय स्थित सीबीएसइ के विद्यालयों के एच एम भी बेचैन थे. सभी प्राचार्य लैपटॉप के सामने बैठे रहे, पर बेवसाइट नहीं खुलने से प्राचार्य पूरे दिन बेचैन रहे, पर साइट नहीं खुला. इस बीच छात्राओं के फोन से भी प्राचार्यो की परेशानी बढ गयी. छात्र अपना रिजल्ट जानने को लेकर प्राचार्य के पास फोन करते थे.
डीएवी के 357 छात्र शामिल
डीएवी स्कूल के प्राचार्य डा विरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम देखने के लिए वे 11 बजे से कार्यालय में बैठे हैं, पर लिंक फेल होने से रिजल्ट देखने में परेशानी काफी रही. स्कूल का रिजल्ट डाउन लोड नहीं हो रहा था. एक-एक कर के 80 छात्रों का रिजल्ट निकाला जा सका, जिसमें50 से अधिक छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं.
कार्यालय में रहे उपप्राचार्य
रिजल्ट देखने को लेकर एम एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य सतनाम सिंह 12 से चार बजे तक अपने कार्यालय में बैठे रहे, पर रिजल्ट का बेवसाइट नहीं खुला. उप प्राचार्य ने बताया कि एक-एक कर के 20 छात्रों का रिजल्ट निकला, तो उसमें 13 छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए. एक-एक छात्रों का रिजल्ट निकालने में काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय के 321 छात्र-छात्रएं इस बार परीक्षा में शामिल हुए.
रिजल्ट मिलने में देरी
जीवन पब्लिक स्कूल के निदेशक जीवन श्रीवास्तव ने बताया कि सीबीएसइ रिजल्ट जारी होते ही इसका बेवसाइट क्रैश कर गया, जिसके कारण रिजल्ट नहीं देखा जा सका. उन्होंने कहा कि अब तक अंशुल रंजन, राजेंद्र कुमार, रोहित राज, मेराज हुसैन, साक्षी श्रेया, हर्ष प्रतीक, सम्राट कुमार, अनामिका, नीरू, प्रवीण आनंद, एजाज अहमद, जुल्फेशर तजीन, साबिर अली, मो कैफिलुर्रहमान, राहुल राज, आइपी आहिस्ता को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है.
लिंक फेल
शांति निकेतन जुबली के प्राचार्य एस एन सिंह ने बताया कि रिजल्ट का बेवसाइट नहीं खुलने के कारण परेशानी बढी है. छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
रक्सौल. गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इसके बाद से शहर के विभिन्न साइबर कैफे में परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ गयी. हालांकि शुरुआती कुछ घंटों में साइट खुलने में हो रही परेशानी से छात्र-छात्राओं को थोड़ी दिक्कत हुयी, लेकिन बाद में रिजल्ट आसानी से आने लगा.
शहर के दो मान्यता प्राप्त विद्यालय कैंब्रिज पब्लिक स्कूल व जीडीएस एकेडमी से मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक स्कूल वाइज परीक्षा परिणाम नेट पर नहीं आने के कारण स्कूल में 10 सीजीपीए अंक लाने वाले बच्चों की सूची सर्वाजनिक नहीं की जा सकी है.
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की देर शाम तक सूची आ सकेगी. फिलहाल नेट स्लो होने व साइट खुलने में परेशानी से छात्र-छात्रएं परेशान दिखे. मनोकामना साइबर कैफे के संचालक राजेश आर्य ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के साथ ही साइट स्लो हो जाने से परेशानी हो रही है.