दलित को पीटा, दी जातिसूचक गाली
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल के पास सुरेंद्र राम को कुछ लोगों ने घेर कर बेरहमी से पीटा़ उसे जातिसूचक गाली देते हुए शरीर पर पेशाब भी कर दिया़ थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी़ सुरेंद्र कोटवा के बड़हरवा कला पूर्वी गांव का रहने वाला है़ […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल के पास सुरेंद्र राम को कुछ लोगों ने घेर कर बेरहमी से पीटा़ उसे जातिसूचक गाली देते हुए शरीर पर पेशाब भी कर दिया़ थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी़
सुरेंद्र कोटवा के बड़हरवा कला पूर्वी गांव का रहने वाला है़ कोटवा से मोतिहारी आने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया़ उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर मुफस्सिल थाना के नंदपुर गांव के अमर सहनी, ब्यास सहनी, मिंटू सहनी, मंशी सहनी, कोटवा जागीर कररिया के संतोष यादव को आरोपित किया है़ उसने आरोपियों पर 640 रुपये नकद छीनने का भी आरोप लगाया है़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा़