19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू गैस नहीं मिलने पर सड़क पर उतरे उपभोक्ता

झंझारपुर : घरेलू गैस की किल्लत ने गुरुवार को फिर लोगों को आक्रोशित कर दिया. सैकड़ों उपभोक्ता कैथिनिया मोहना चौक जाने वाली मुख्य सड़क को लंगरा चौक के समीप जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस लेने के लिए सुबह से ही गोदाम पर पहुंचे सैकड़ों लोग गैस की गाड़ी का इंतजार कर रहे […]

झंझारपुर : घरेलू गैस की किल्लत ने गुरुवार को फिर लोगों को आक्रोशित कर दिया. सैकड़ों उपभोक्ता कैथिनिया मोहना चौक जाने वाली मुख्य सड़क को लंगरा चौक के समीप जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस लेने के लिए सुबह से ही गोदाम पर पहुंचे सैकड़ों लोग गैस की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. आक्रोशित लोग गैस गोदाम पर ही हो हंगामा करने लगे.
इसके बाद उपभोक्ता वहीं से हंगामा करते हुए आये व लंगरा चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि गैस एजेंसी संचालक के मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को हंगामा व जाम करने पर मजबूर कर रहा है. आक्रोशित उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर समझाने गये एसडीओ को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. लोगों ने एसडीओ को घेर कर गैस एजेंसी संचालक पर विभिन्न प्रकार का आरोप लगाते हुए एजेंसी बंद करने की मांग कर रहे थे.
कुछ ही समय बाद एजेंसी पर पहुंचे डीएसपी आलोक रंजन पहुंचे व स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश किया. पर नाराज उपभोक्ता प्रशासन के सामने ही एजेंसी संचालक राजेन्द्र प्रसाद उर्फ मुन्ना जी को धक्का मुक्की करते हुए गिरा दिया. अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार के निर्देश व झंझारपुर थाना के आश्वासन पर जाम को हटाया जा सका. साथ ही गैंस संचालक को अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यालय विभिन्न तरह का पूछताछ किया. एजेंसी से जुड़े कागजात की जांच की.
तदोपरांत एजेंसी संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि बैकलॉक समाप्ति के बाद ही अन्य उपभोक्ताओं को गैंस डिलीवर करें. साथ ही भारत गैस एजेंसी के सेल्स प्रतिनिधि से बात कर एजेंसी को गैस सिलिन्डर उचित व समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मार्च महीना में भी हुआ था हंगामा
विगत 15 मार्च से एजेंसी के रवैये से आजीज होकर उपभोक्ताओं का हंगामा प्रारंभ हुआ था. जो आज तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा कि एजेंसी संचालक गैस का कथित कालाबाजारी चरम पर है. पिछले हंगामा से इस बात को बल मिला है.
प्रशासन ने हंगामा को कम करने के लिए थाना पर गैंस सिलिन्डर का वितरण करवाना शुरू करवाया. यहां भी संचालक ने गैस की कथित कालाबाजारी करना प्रारंभ कर दिया. जिस कारण प्रशासन ने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए पुन: गैस गोदाम पर ही वितरण करने का आदेश दिया. इसके निर्देश पर दुबारा गोदाम पर वितरण प्रारंभ शुरू किया गया. कुछ ही दिन बाद फिर से संचालक द्वारा कथित कालाबाजारी शुरू कर दिया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीओ जगदीश कुमार ने बताया कि गैस एजेंसी पर अनियमियता बरतने की सूचना मिली है. तत्काल उपभोक्ताओं परेशानी ना हो इसके लिए शुक्रवार से स्टेडियम के मैदान में प्रशासन की देख रेख में गैस सिलिडंर का वितरण किया जाएगा. बैकलॉग समाप्त होने तक नया कनेसन या नया सिलिन्डर देना बंद रखा जाएगा. 15 मई के बाद नम्बर लगाने वाले सभी उपभोक्ताओं को रोस्टर बनाकर गैस का वितरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें