लुटेरों का सरगना धराया
मोतिहारी: मुजफ्फरपुर व मोतिहारी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बाइक लुटेरा गिरोह के मुख्य सरगना रणधीर भगत मंगलवार को चोरी की बोलेरो के साथ पकड़ा गया. वह मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी मोतीपुर के पास एनएच-28 पर ओवर ब्रिज के पास से हुई है. फिलहाल मोतीपुर पुलिस उसे […]
मोतिहारी: मुजफ्फरपुर व मोतिहारी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बाइक लुटेरा गिरोह के मुख्य सरगना रणधीर भगत मंगलवार को चोरी की बोलेरो के साथ पकड़ा गया.
वह मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी मोतीपुर के पास एनएच-28 पर ओवर ब्रिज के पास से हुई है. फिलहाल मोतीपुर पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर व मोतिहारी के विभिन्न थाने में बाइल लूट का एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. उसकी तलाश दोनों जिले की पुलिस को लंबे समय से थी. अब मोतिहारी पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
मोतिहारी के नौ कांड में वांछित
मोतिहारी के विभिन्न थाने में रणधीर भगत पर बाइल लूट के नौ मामले दर्ज हैं. मेहसी थाना के छह, चकिया के दो व पीपरा के तीन मामलों में वह वांछित है. अन्य थाने में भी उसका आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है.
नेपाल से भी जुड़े हैं तार
शातिर रणधीर भगत के संबंध नेपाल के अपराधियों से भी है. उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि चोरी की अधिकांश बाइक वह नेपाल में बेचता है. उसने अपने गिरोह के दर्जन भर अपराधियों के नाम का खुलासा किया है, जिसमें मुख्य रूप से संजय भगत व रवींद्र भगत (मोतीपुर बथना) व भोला राय (फुलार) सहित अन्य शामिल है. संजय व रवींद्र जेल में हैं. वहीं, भोला व अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली कि रणधीर बोलेरो गाड़ी से मुजफ्फरपुर की तरफ से मोतिहारी जा रहा है. सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस सहित मेहसी थानाध्यक्ष रामप्रमोद सिंह, चकिया थानाध्यक्ष रवि कुमार, पीपरा के दिलीप कुमार एनएच 28 की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी. इसी बीच वह मोतीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.