किशोर भाई ने छह वर्षीया बहन को मारी गोली
हरसिद्धि : थाने के धनखरैया गांव में शुक्रवार की शाम चचेरे भाई ने बहन को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ मनोज सिंह के पुत्र 14 वर्षीय आर्यन कुमार ने अपनी चचेरी बहन छह वर्षीया छोटी कुमारी के सिर में गोली मार दी़ आनन-फानन में उसे इलाज के बहाने उसके […]
हरसिद्धि : थाने के धनखरैया गांव में शुक्रवार की शाम चचेरे भाई ने बहन को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ मनोज सिंह के पुत्र 14 वर्षीय आर्यन कुमार ने अपनी चचेरी बहन छह वर्षीया छोटी कुमारी के सिर में गोली मार दी़ आनन-फानन में उसे इलाज के बहाने उसके परिजन बाहर लेकर भाग निकल़े मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी छोटी व आर्यन एक ही कमरे में थे,
जहां आवाज सुनायी दी़ मैं जब कमरे में पहुंची को देखा कि मेरी बेटी के सिर से खून बह रहा था और वह मर चुकी थी़. हत्या का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है.