छात्र-छात्राओं ने मनाया सफलता का जश्न

मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया. वाणिज्य व विज्ञान की अपेक्षा इस रिजल्ट में कम छात्र -छात्रएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. ज्यादतर छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की फिर भी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह बढा है. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:43 AM
मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया. वाणिज्य व विज्ञान की अपेक्षा इस रिजल्ट में कम छात्र -छात्रएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
ज्यादतर छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की फिर भी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह बढा है. वे अब कैरियर की नई पारी खेलने की तैयारी में जुटे हैं. जिससे उनका भविष्य संवर सके.
छात्रों ने सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार व्यक्त की. 340 अंक प्राप्त करने वाली एम जे के की छात्र रजनी कुमारी ने सफलता का श्रेय अपने पिता अशोक पाठक माता अंजू देवी व भाई एस पाठक को दिया है. रजनी ने बताया कि अपने माता पिता के निर्देश में वह पढ़ाई की थी.
जिसका परिणाम सामने है. बैंक पीओ बनने की इच्छा रखने वाली रजनी कि उनके इस सफलता में बड़े भाई एस पाठक का सराहनीय योगदान है. कारण कि वे बेहतर करने के लिए मुङो हमेशा प्रेरित करती थी. वही 315 अंक प्राप्त करने वाले केटी कॉलेज के छात्र दिनेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता माता शांति देवी, भाई मुकेश कुमार व दोस्त रिकू को दिया है. दिनेश पत्रकारिता करना चाहता है. वही 354 अंक प्राप्त करने वाले केटी कॉलेज के छात्र राजेश कुमार वीपीएससी कंपलीट करना चाहता है. राजेश ने सफलता का श्रेय अपने पिता मंकेश्वर प्रसाद कुशवाहा व माता माया देवी को दिया है.

Next Article

Exit mobile version