पीएचसी में दिन के 11 बजे तक लटका रहा ताला
बंजरिया : पीएचसी बंजरिया में रविवार को दिन के 11 बजे तक लगा रहा ताला़ जिला प्रशासन व सिविल सजर्न का भय यहां डॉक्टरों में नहीं दिखता़ यह बताते हुए मुखिया कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह कहते है कि पीएचसी को स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया़ सारी […]
बंजरिया : पीएचसी बंजरिया में रविवार को दिन के 11 बजे तक लगा रहा ताला़ जिला प्रशासन व सिविल सजर्न का भय यहां डॉक्टरों में नहीं दिखता़ यह बताते हुए मुखिया कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह कहते है कि पीएचसी को स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया़ सारी सुविधा रहते हुए भी
यहां के मरीज सदर अस्पताल या निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराने को मजबूर है़ं यहां छह चिकित्सक पदस्थापित हैं, पर कागजों में. हकीकत में पीएचसी में कभी-कभी दिखते है़ं अस्पताल प्रभारी से पूछने के लिए फोन किया गया तो फ ोन काट दिया गया़ वहीं सिविल सजर्न का मोबाइल भी बंद था़ इसकी शिकायतजिलाधिकारी से करने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी देखता हूं
पिछले सप्ताह भी बंद था पीएचसी
पिछले रविवार को भी पीएचसी में ताला लगा था़ सोमवार को प्रखंड प्रमुख सिकिला देवी के निरीक्षण में भी चिकित्सक अनुपस्थित मिले थ़े ऑपरेशन के चार मरीजों को एएनएम के भरोसे छोड़कर डॉक्टर मोतिहारी में आराम फ रमा रहे थ़े प्रमुख द्वारा बीडीओ से शिकायत करने के एक घंटा बाद चिकित्सक पहुंचे.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण रामाशीष साह बताते है कि मुङो घाव हुआ है़ सुबह से डाक्टर साहब का इंतजार कर रहे है़ जब कोई नहीं आया तो मोतिहारी प्राईवेट डाक्टर को दिखा कर आ रहा हूं़ 12 किलोमीटर कटहां से पैदल चलकर आयी 50 वर्षीय जैबु नेशा खांसी से परेशान है़ कहती है कि 11 बजे एक डाक्टर आये तो बोले कि मै सिर्फ इमरजेंसी ही देखता हूं़ वहीं चुडिहरवा टोला के वकील बैठा की पत्नी बताती है कि यहां न तो डाक्टर आते है और ना ही दवा मिलता है़ स्थानीय रामप्रसाद भगत का कहना है कि दिखाने के लिए हास्पीटल है़ गांव में रहते हुए डाक्टर के आने का ठीक समय नहीं होने के कारण हमलोग मोतिहारी जाकर दिखाते है़
11 बजे खुला पीएचसी
जिलाधिकारी को सूचना देने के बाद ठीक आधे घंटा में डा इश्वरचंद्र ने आकर पीएचसी का ताला खोलने लग़े डॉक्टर से देरी का कारण पूछने पर जवाब देने से बचते दिख़े
कहते हैं जनप्रतिनिधि
प्रखंड प्रमुख सिकिला देवी ने कहा कि मैं इसके खिलाफ लिखूंगी़ मरीजों को देखनेवाला कोई नहीं है़ वहीं सरपंच राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया है़ अब सुधार अवश्य होगा़