दहेज में बाइक नहीं मिलने पर बहू की हत्या

मोतिहारी : मुफ स्सिल थाना के ढेकहां महुआ टोला में ज्ञानती देवी की ससुरालवालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर हत्या कर दी़ साक्ष्य छुपाने के लिए आनन-फ ानन में शव को जला दिया गया़ घटना शनिवार रात की है़ मृतका के पिता कटैया बछबाड़ा मुजफ्फ रपुर निवासी सटहू महतो ने बताया कि ज्ञानती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:03 AM
मोतिहारी : मुफ स्सिल थाना के ढेकहां महुआ टोला में ज्ञानती देवी की ससुरालवालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर हत्या कर दी़ साक्ष्य छुपाने के लिए आनन-फ ानन में शव को जला दिया गया़ घटना शनिवार रात की है़
मृतका के पिता कटैया बछबाड़ा मुजफ्फ रपुर निवासी सटहू महतो ने बताया कि ज्ञानती की शादी ढेकहां के सुदामा महतो से वर्ष 2010 में की़ सामथ्र्य के अनुसार सामान भी दिया़ इस बीच बाइक की मांग की जाने लगी़ बाइक नहीं देने पर सुदामा व उनके परिजनों ने बेटी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया है़ घटना में पति सुदामा के अलावे रामचंद्र महतो, सोनू महतो को आरोपित किया गया है़ इधर, मुफ स्सिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है़