10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आरोपित गिरफ्तार

बेस कैंप जलाने में हिस्सेदारी विवाद बना कारण मोतिहारी/पताही : पताही थाना क्षेत्र के मातिया नदी पर निर्माणाधीन पुल का बेस कैंप जलाने का मामला पुलिस जांच में हिस्सेदारी विवाद बताया गया है़ मामले में नामजद आरोपित प्रेम महतो और नंद किशोर सिंह को गिरफ्तार कर मुकेश सिंह की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही […]

बेस कैंप जलाने में हिस्सेदारी विवाद बना कारण
मोतिहारी/पताही : पताही थाना क्षेत्र के मातिया नदी पर निर्माणाधीन पुल का बेस कैंप जलाने का मामला पुलिस जांच में हिस्सेदारी विवाद बताया गया है़ मामले में नामजद आरोपित प्रेम महतो और नंद किशोर सिंह को गिरफ्तार कर मुकेश सिंह की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है़ मुकेश सिंह का संबंध आजाद हिंद फ ौज से बताया गया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है़ घटना को लेकर पताही थाना में कांड संख्या 80/15 दर्ज किया गया है़
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुल का निर्माण वर्ष 2010 में मोतिहारी के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शुरू कर फि र छोड़ दिया गया़ उस कार्य में सामान आपूर्तिकर्ता व अन्य मामलों में कुछ स्थानीय लोग शामिल थ़े
बाद के दिनों में कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को बदल दूसरे को कार्य दे दिया गया़ इस दौरान नयी एजेंसी ने स्थानीय पुराने लोगों को दरकिनार कर कार्य कराने लगी़ इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ़ एक माह पूर्व 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी़ अंतत: मांगों की पूर्ति नहीं होने पर बेस कैंप को जला दिया गया़ पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने प्रथम दृष्टया घटना में किसी संगठन के संलिप्तता से इनकार किया है़ उन्होंने घटना को पार्टनरशिप विवाद बताया और कहा कि फ रार मुकेश की खोज में छापेमारी की जा रही है़
दी जायेगी सुरक्षा
शिकारगंज-पताहीं पथ में मोतिया नदी पर पुल निर्माण में लगी कार्य एजेंसी को पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी़ डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि शीघ्र ही पर्याप्त पुलिस सुरक्षा में कार्य आरंभ करा कर पूरा कराया जायेगा़ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें