अपनों के खून से लाल हुई दूल्हे की शेरवानी
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बतरौलिया चौक पर सोमवार की देर शाम ट्रक व बराती जीप की आमने-सामने की टक्कर में घायल 11 लोगों में चार की हालत काफी गंभीर है़ सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सिसहनी के अजरुन पासवान, रौशन कुमार, सत्येंद्र कुमार व ढाका भंडार के दीनानाथ पासवान को […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बतरौलिया चौक पर सोमवार की देर शाम ट्रक व बराती जीप की आमने-सामने की टक्कर में घायल 11 लोगों में चार की हालत काफी गंभीर है़
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सिसहनी के अजरुन पासवान, रौशन कुमार, सत्येंद्र कुमार व ढाका भंडार के दीनानाथ पासवान को रात में ही बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़ इधर थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि ट्रक नंबर बीआर06जी/1627 व जीप नंबर बीआर06एफ/7070 को जब्त कर लिया गया है़ ट्रक आमोदई से 20 टन चावल लेकर बैरगनिया जा रही थी़
ट्रक का मालिक शंभु सिंह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है़ घटना के बाद चालक ट्रक से कूद कर फरार हो गया़ उसकी खोजबीन की जा रही है़
यहां बताते चले कि सिसहनी गांव से छोटेलाल पासवान के पुत्र धर्मेद्र पासवान की बरात पश्चिमी चंपारण के बनकटवा जा रही थी़ बरात दरवाज से निकल छह से सात किलोमीटर आगे बढ़ी ही थी कि ट्रक से भिड़ंत हो गयी, जिसमें जीप चालक सिसहनी के राजेंद्र उर्फ यागेंद्र राम व उदयनारायण पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि जीप पर सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े
साबित हुआ काला दिन
पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव से सज-धज कर दुल्हन को लाने निकले बरातियों के लिए सोमवार काला दिन साबित हुआ़ जीप पर सवार बरातियों को क्या मालूम था कि लड़की के दरवाजे पर पहुंच बैंड बाजा के धुन पर थिरकना भगवान को मंजूर नहीं़ बरात सिसहनी गांव से निकल छह किलोमीटर की दूरी तय की ही थी कि सामने से काल बन कर आ रही ट्रक ने उनके अरमानों को रौंद डाला़ बराती लड़की के दरवाजे पर पहुंचने के बजाय अस्पताल चले आय़े
इसमें दो बराती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ वहीं सूचना मिलते ही दूल्हे ने अपनी गाडी घुमवा दी़ वह घटना स्थल पर पहुंच जीप में फंसे लहूलुहान परिजनों व रिश्तेदारों को बहार निकालने में लग गया़
उसके हाथ भी कई जगह कट गये, जिसके कारण उसके हाथों में लगी मेहंदी अपनों के खून से रंग गयी. दूल्हे धर्मेद्र की शेरवानी भी खून से लाल हो गया था़ सदर अस्पताल में अपनों को लहूलुहान देख धर्मेद्र की आंखें छलक गयी़
वह चीख-चीख कर रोने लगा़ गांव से पहुंने परिजन उसको ढांढस दिलाने में लगे हुए थ़े वहीं एसपी सुनील कुमार ने भी दुल्हे को पकड़ कर काफी समझाया़ हृदय विदारक दृश्य को देख अस्पताल में मौजूद लोग भी रो पडे