शहर में प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने पर पार्षदों ने जताया रोष
मोतिहारी : नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के स्थायी रूप से कार्यालय में नहीं रहने के कारण अनेक समस्याओं का निबटारा नहीं हो पा रहा है.इस मुद्दे पर पार्षदों की बैठक नगर पार्षद मणिभूषण श्रीवास्तव के मठिया जिरात आवास पर हुई़ उपस्थित प्रतिनिध इस बात से ज्यादा आक्रोशित थे कि पूर्व की नप की बैठक में […]
मोतिहारी : नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के स्थायी रूप से कार्यालय में नहीं रहने के कारण अनेक समस्याओं का निबटारा नहीं हो पा रहा है.इस मुद्दे पर पार्षदों की बैठक नगर पार्षद मणिभूषण श्रीवास्तव के मठिया जिरात आवास पर हुई़ उपस्थित प्रतिनिध इस बात से ज्यादा आक्रोशित थे कि पूर्व की नप की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि गरमी आने से पहले सभी प्याऊ को दुरुस्त किया जायेगा, एलक्ष्डी लाइट की टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ायी जायेगी और पूरे शहर में लाइट की व्यवस्था होगी.
लेकिन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के स्थायी रूप से नहीं रहने के कारण योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है़इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व नगर परिषद की है. बैठक में नसीमा खातून, अजय सिंह, भोला ठाकुर, संतोष कुमार, पूजा गुप्ता, पूनम देवी, रूषमा जायसवाल, उत्तम दास, अर्चना बिहारी आदि उपस्थित थे.