7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा

गरमी की तपिश : पारा चढ़ते ही तपने लग रही धरती मोतिहारी : गरमी का मौसम शुरू होते ही बढ़ती तीखी धूप आम आदमियों के लिए परेशानी बन रही है. दिन-ब-दिन चढ़ते पार से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. तपिश से कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है. जो व्यक्ति किसी कार्यवश […]

गरमी की तपिश : पारा चढ़ते ही तपने लग रही धरती
मोतिहारी : गरमी का मौसम शुरू होते ही बढ़ती तीखी धूप आम आदमियों के लिए परेशानी बन रही है. दिन-ब-दिन चढ़ते पार से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. तपिश से कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है. जो व्यक्ति किसी कार्यवश घर से निकल रहे हैं, वे छाते का सहारा ले रहे है़ लेकिन, गरमी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए सरकारी व्यवस्था नकारा साबित हो
रही है.
शहर में पीएचइडी के करीब 108 स्टैंड पोस्ट हैं, जिसमें 80-90 खराब है़ं
ऐसे में गरमी से बेहाल लोग दुकानों में बिक रही बेल की शरबत व शिकंजी से अपने हलक को तर कर राहत महसूस कर रहे हैं. वैसे मंगलवार को तापमान न्यूनतम 28 व अधिकतम 42 आंका गया़ इस दौरान लू लगने से चकिया में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
नप का प्याऊ खराब
लोगों को ठंडा व शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए शहर के अस्पताल गेट, छतौनी बस स्टैंड, कचहरी चौक के पास शीतल प्याऊ केंद्र का निर्माण किया गया, जो अब भी खराब है़ सदर अस्पताल के मरीज परिसर में एक चापाकल होने व प्याऊ खराब होने के कारण होटलों से पानी ले जा रहे है़ कमोबेश यही स्थिति राहगीरों की है, जो होटल व दुकानों से पानी लेकर प्यास बुझा रहे है़
नहीं खोले गये प्याऊ
पहले मोतिहारी शहर के गांधी चौक, स्टेशन, अस्पताल रोड, प्रधान पथ, छतौनी, कचहरी चौक व परिसर आदि में शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों व प्रबुद्धजनों द्वारा जगह-जगह प्याऊ केंद्र खोले जाते थे, लेकिन इस मौसम अब तक क ोई संगठन आगे नहीं आया है़
सुराही व पंखे महंगे
गरीबों की फ्रिज ‘सुराही’ इस गरमी 70-80 रुपये तक बिक रहे है़ डिजाइनदार सुराही के और अधिक मूल्य है़ं 15-18 रुपये में बिकनेवाला हाथ पंखा 20-22 रुपये बिक रहा है़ गरमी से परेशान लोग महंगी दर पर भी सुराही व पंखा खरीदने को मजबूर है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel