सवारी गाड़ी से टकराया सिलेंडर लदा ट्रक से

घोड़ासहन, मोतिहारीः दरभंगा-छौड़ादानों रेल खंड के घोड़ासहन स्टेशन के निकट श्रीपुर पुरनहिया मानव रहित समपार पर ट्रक व सवारी गाड़ी की टक्कर शुक्रवार को दिन के 2.15 बजे हो गयी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद रेल खंड पर दो घंटे यातायात बाधित रहा. स्टेशन अधीक्षक शंभु प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 3:31 AM

घोड़ासहन, मोतिहारीः दरभंगा-छौड़ादानों रेल खंड के घोड़ासहन स्टेशन के निकट श्रीपुर पुरनहिया मानव रहित समपार पर ट्रक व सवारी गाड़ी की टक्कर शुक्रवार को दिन के 2.15 बजे हो गयी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

घटना के बाद रेल खंड पर दो घंटे यातायात बाधित रहा. स्टेशन अधीक्षक शंभु प्रसाद ने बताया कि मानव रहित श्रीपुर पुरनहिया समपार से खाली एलपीजी सिलेंडर लदा एक ट्रक संख्या बीआर1जीए/2135 पार कर रहा था. उसी समय दरभंगा की ओर से आ रही सवारी गाड़ी संख्या 55547 अप के चपेट में आ गया. ट्रक गाड़ी के साथ 100 मीटर घसीटते चला गया. ट्रक पर लदे सिलेंडर बॉल की तरह उछलते हुए दूर तक बिखर गये. ट्रक के परखच्चे उड़ गये. हालांकि ठोकर के पूर्व ट्रक का ड्राइवर व खलासी कूद कर फरार हो गये.

ट्रेन के गार्ड अवधेश मिश्र ने बताया कि ट्रक का मलवा ट्रेन के इंजन में फंस गया था. इसके कारण ट्रेन दो घंटे वहीं रुकी रही. रेल कर्मियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से मलवा हटाया गया. इसके बाद 4.15 में ट्रेन रवाना हुई. ट्रक की टक्कर से हुई जोरदार आवाज से कई यात्री कूदने लगे. घोड़ासहन थाना ने स्थिति का जायजा लिया. इधर रक्सौल जीआरपी मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version