15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक

मोतिहारीः इंजीरियरिंग कॉलेज की अव्यवस्था पर छात्र-छात्रओं ने शुक्रवार को कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य को बंधक बनाया व कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. कॉलेज के छात्रों की मांग है कि या तो कॉलेज में शिक्षकों सहित सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा कॉलेज बंद किया जाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी छात्रों से […]

मोतिहारीः इंजीरियरिंग कॉलेज की अव्यवस्था पर छात्र-छात्रओं ने शुक्रवार को कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य को बंधक बनाया व कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. कॉलेज के छात्रों की मांग है कि या तो कॉलेज में शिक्षकों सहित सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा कॉलेज बंद किया जाए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने भी छात्रों से वार्ता की पर छात्र मांग संबंधी जिला प्रशासन से लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक प्राचार्य को छोड़ने को राजी नहीं थे. कॉलेज के छात्र वीर बहादुर, अभिषेक धर्मेद्र, संजीत, किशोर, अनिकेत, रीतेश, अजीत, नगमा, मिकी, उजाला व पूजा ने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. 64 की जगह पर मात्र छह शिक्षक हैं. लाइब्रेरी में किताबें नहीं है. वर्ग कक्षाओं में पंखे भी नहीं हैं.

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्राचार्य डा. एके मिश्र ने बताया कि शिक्षकों की बहाली करना विभाग का काम है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में पंखा लगाने का उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया था, परंतु आश्वासन के बावजूद छात्र ने उन्हें कार्यालय में बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें