तबादले को ले पुलिस एसोसिएशन में दो फाड़
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में हाल में हुए इंस्पेक्टर सहित करीब 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले को आइजी और डीआइजी द्वारा रद्द किये जाने के बाद जिला पुलिस एसोसिएशन पर भी इसका असर दिख रहा है़ विरोधियों की माने तो एसोसिएशन में दो फाड़ है और अपने लिए काम करती है़ 31 माई को […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में हाल में हुए इंस्पेक्टर सहित करीब 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले को आइजी और डीआइजी द्वारा रद्द किये जाने के बाद जिला पुलिस एसोसिएशन पर भी इसका असर दिख रहा है़ विरोधियों की माने तो एसोसिएशन में दो फाड़ है और अपने लिए काम करती है़
31 माई को पुलिस क्लब की बैठक में कई लोग नहीं रह़े वैसे तबादला के विरुद्ध मिली शिकायत के आधार पर वरीय अधिकारी द्वारा बगैर अनुमति कम अवधि में तबादले को गलत बताते हुए रद्द किया है़ एसोसिएशन के जितेंद्र देव दीपक कहते हैं कि मेरा तीन माह में तबादला हुआ तो एसोसिएशन चुप क्यों थी और 12 अप्रैल को कुछ पदधारकों का तबादला हुआ तो वरीय अधिकारियों के सामने बात रखी गयी़ वहीं अवधेश झा कहते हैं कि 13 फ रवरी को करीब 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ़ तबादले में कुछ एक वर्ष के अंदर के अधिकारी थ़े उस समय भी एसोसिएशन चुप रही़ रक्सौल जैस महत्वपूर्ण संदेवनशील थाना आज प्रभार में चल रहा है़
कहते हैं अधिकारी
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार कहते हैं कि हम सभी एक है़ं जहां तक दीपक का सवाल है तो उनके खिलाफ डीएसपी की रिपोर्ट थी़ आठ किमी के दायरे में रहने के बाबत श्री कुमार ने बताया कि वह अध्यक्ष के ऊ पर निर्भर करता है कि निर्धारित दायरे में रहे या कहीं इधर एसोसिएशन के सचिव राम विनोद सिंह ने कहा कि कहीं से दो फाड़ की बात नहीं है़ सभी एकजुट है़ हमने 18 लागों की सूची वरीय अधिकारियों को देकर शिकायत की थी, जिसमें जेडी दीपक भी थ़े एसोसिएशन की बैठक सबको बात रखने के लिए बुलाये थ़े पदस्थापना से लौटने के बाद कुछ लोगों में नाराजगी हो सकती है़ इसका समाधान हम लोग मिल बैठ कर लेंग़े