profilePicture

प्रतिशोध में हार्डकोर नक्सली भुन्ना ने उठाया था हथियार

मोतिहारी : दरपा के पीपरा गांव से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली भुन्ना मियां ने प्रतिशोध में हथियार उठाया़ उसने वर्ष 2008 में नक्सली संगठन से मिल कर गांव के ही तीन लोगों को मौत के घाट उतारा. इसके लिए उसने नक्सली नेता जयमंगल ठाकुर का सहयोग लिया था़ इस घटनाको अंजाम देने के बाद नरकटिया बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:52 AM
मोतिहारी : दरपा के पीपरा गांव से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली भुन्ना मियां ने प्रतिशोध में हथियार उठाया़ उसने वर्ष 2008 में नक्सली संगठन से मिल कर गांव के ही तीन लोगों को मौत के घाट उतारा.
इसके लिए उसने नक्सली नेता जयमंगल ठाकुर का सहयोग लिया था़ इस घटनाको अंजाम देने के बाद नरकटिया बाजार स्थित बीएसएनएल टावर को उड़ाने व मटर चौक के पास अपने प्रतिद्वंद्वी जगन्नाथ की हत्या का प्रयास किया़ वहीं तालाब पर कब्जा करने को लेकर भुन्ना साह गुट के लोगों ने करीब 50 राउंड से अधिक फायरिंग कर इलाके को दहला दिया था़ इन चारों घटना में भुन्ना सहित अन्य के विरुद्ध दरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज है़ उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है़
एसपी सुनील कुमार के अनुसार, भुन्ना ने बताया है कि उसके चचेरे भाई नइमुद्दीन के साथ गांव के कुछ लोग हमेशा मारपीट करते थ़े उनसे बदला लेने के लिए पताही चंपापुर के नक्सली नेता जयमंगल ठाकुर से मिलकर संगठन से जुड़ा, उसके बाद जयमंगल के नेतृत्व में 22 फरवरी 2008 को पीपरा गांव में योगेंद्र पंडित, रामएकबाल भगत व महेंद्र राम की गोली मार हत्या कर दी गयी़
इसमें 17 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई़ जिसमें 16 लोग जेल जा चुके हैं, जबकि भुन्ना सात सालों से पुलिस के हाथों से बचता चला आ रहा था़ छापेमारी में दरपा थानाध्यक्ष सतीशचंद्र माधव के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version