अगलगी में लाखों की क्षति छत व दीवारों में फटी दरार

पकड़ीदयाल : भीषण अगलगी में नगर पंचायत स्थित सुरेंद्र जायसवाल के आवासीय परिसर में चार दुकानें व घर में रखी 50 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया़ आग इतनी भीषण थी कि घर के छत पर सो रहे परिवार के सदस्यों ने बगल के छत पर कूद कर अपनी जान बचाई़ घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:15 AM
पकड़ीदयाल : भीषण अगलगी में नगर पंचायत स्थित सुरेंद्र जायसवाल के आवासीय परिसर में चार दुकानें व घर में रखी 50 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया़ आग इतनी भीषण थी कि घर के छत पर सो रहे परिवार के सदस्यों ने बगल के छत पर कूद कर अपनी जान बचाई़ घर में कई जगह दरार आ गयी है, जो रहने के लायक नहीं है़
भाई के घर खाया दोपहर का खाना
सुरेंद्र जायसवाल के घर व दुकान में लगी आग में सब कुछ जल गया़ परिवार के सदस्य उनके भाई काशी प्रसाद जायसवाल के घर में शरण लिय़े सुबह तक इंदू जायसवाल बार-बार कर रही थी कि क्या खायेंगे और कहां रहेंग़े हालांकि रविवार की दोपहर परिवार के सभी सदस्यों ने काशी प्रसाद के घर ही खाना खाया़ सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि आग की गर्मी से घर के दरवाजे व खिड़कियां भी जल गये तथा छत से चटे गिरने लग़े घर में रहना खतरा से खाली नहीं है़
भूमि विवाद में मारपीट, चार लोग जख्मी
गोविंदगंज : क्षेत्र के सरेआ गांव में रविवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये है़ जख्मियों का इलाज अरेराज रेफ रल अस्पताल में कराया जा रहा है़ इस संदर्भ में दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आवेदन थाना में देकर गुहार लगायी है़ गोविंदगंज थानाध्यक्ष सह पुनि अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन मिला है़ मामले की जांच की जा रही है़
नहीं आ सकीं दोनों दमकल गाड़ियां
भीषण अगलगी के बावजूद पकड़ीदयाल अनुमंडल परिसर में खड़ी दोनों दमकल गाड़ियां आग बुझाने नहीं आ सकी़ पीड़ित के भतीजा पप्पू जायसवाल ने बताया कि दूसरे दमकल गाडी का बैट्री डिसचार्ज था और चालक भी नहीं था़ हालांकि ढाका से करीब डेढ घंटे के बाद दूसरी दमकल गाडी आयी तब तक सुरेंद्र जायसवाल का दुकान व घर जलकर राख हो गया था़
आभूषण व बरतन भी जल गये
पीड़ित की पत्नी इंदू जायसवाल ने बताया कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोयी थी कि धूंआ व गर्मी के कारण सबकी नींद खुली़ देखा की नीचे दुकान में आग लगी है़ वे अपने बेटे व बेटियों तथा पति के साथ बगल के छत पर कूद कर जान बचायी़ उन्होंने रोते हुए बताया कि शरीर पर पहने कपड़े के अलावे कुछ भी नहीं बचा है़ यहां तक की आभूषण व बर्त्तन भी जल गय़े

Next Article

Exit mobile version