मुजफ्फरपुर की घटना के बाद पूर्वी चंपारण में अलर्ट

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर में लेवी के लिए गैमन इंडिया के बेस कैंप पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले के बाद पूर्वी चंपारण के मुजफ्फ रपुर व शिवहर जिला से जुडे सभी थानों को अलर्ट कर गश्त बढ़ा दी गयी है़ मुजफ्फ रपुर से जुड़े राजेपुर और मधुबन के बुढ़ी गंडक नदी तटवर्त्ती क्षेत्र में शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:17 AM
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर में लेवी के लिए गैमन इंडिया के बेस कैंप पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले के बाद पूर्वी चंपारण के मुजफ्फ रपुर व शिवहर जिला से जुडे सभी थानों को अलर्ट कर गश्त बढ़ा दी गयी है़ मुजफ्फ रपुर से जुड़े राजेपुर और मधुबन के बुढ़ी गंडक नदी तटवर्त्ती क्षेत्र में शनिवार से रविवार को दूसरे दिन भी एरिया डोमिनेशन (सघन जांच) कार्य किया गया़ एरिया डोमिनेशन कार्य में सीआरपीएफ के अलावे बिहार पुलिस के जवान व अधिकारी थ़े
एएसपी अभियान राजीव कुमार ने बताया कि यह अभियान इन इलाकों के अलावे अरेराज व गोपालगंज के बीच बहनेवाली गंडक नदी क्षेत्र में भी चलेगा़ गंडक नदी क्षेत्र का इलाका मुजफ्फ रपुर के साहेबगंज और बुढ़ी गंडक नदी का इलाका मुजफ्फ रपुर के मीनापुर और शिवाईपट्टी से जुडा है़ पुलिस को आशंका है कि बेस कैंप पर हमले के बाद नक्सली मोतिपुर-मेहसी के रास्ते शिवहर जिले में शरण ले सकते हैं
यही नहीं चुनाव नजदीक होने व अपने कमजोर होते जनाधार को मजबूत करने के लिए नक्सलियों ने गैमन इंडिया के बेस कैंप पर हमले के बाद फिर किसी घटना को अंजाम न दे, इसको लेकर एरिया डोमिनेशन के साथ-साथ गांव-गांव से सूचना संग्रह किया जा रहा है़ एएसपी अभियान श्री कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ जवान व अधिकारियों के अलावे पुलिस व अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी.

Next Article

Exit mobile version