एसएसबी जवान के बेसरे की होगी जांच

मोतिहारीः शहर के जानपुल बाजार समिति स्थित एसएसबी के 45वीं वाहिनी कैंप के जवान कुलवीर सिंह के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को किया. चिकित्सकों की टीम में डॉ अरसद कमाल व डॉ अवधेश कुमार शामिल थे. एसएसबी जवान के संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए बेसरा को सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 4:22 AM

मोतिहारीः शहर के जानपुल बाजार समिति स्थित एसएसबी के 45वीं वाहिनी कैंप के जवान कुलवीर सिंह के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को किया. चिकित्सकों की टीम में डॉ अरसद कमाल व डॉ अवधेश कुमार शामिल थे. एसएसबी जवान के संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए बेसरा को सुरक्षित रख लिया गया है.

इसको जांच के लिए फॉरेंसिक लैब पटना भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का खुलासा होगा. इधर नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले में वाहिनी के उपनिरीक्षक सह कैंप कमांडर विनोद कुमार के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. अपने बयान में श्री कुमार ने बताया है कि कुलवीर सिंह पंजाब के मानस जिला अंतर्गत ढातेवास तहसील बुढ़लादा निवासी जोगेंद्र सिंह का पुत्र है.

वह जानपुल में विरेंद्र प्रसाद गुप्ता को मकान में किराये पर अपने परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार की देर शाम हवलदार जगदीश के मोबाइल पर फोन आया कि कुलवीर की तबीयत खराब है. खबर सुन कर तीन-चार जवान उसके घर गये, जहां उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर आया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. नगर पुलिस ने प्रथम मृत्यु समीक्षा प्रमाण पत्र में गले पर तीन इंच का काला दाग होने का जिक्र किया है. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. अब बेसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version