मोतिहारी : अब नेता ही नहीं सरकारी अधिकारी व कर्मी भी पहनेंगे खादी वस्त्ऱ इसके लिए बिहार सरकार की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है़
इस पहल की शुरुआत का अनुरोध बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संबंधित क्षेत्र के डीएम को दिये पत्र में उल्लेख किया है़ इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा सप्ताह में दो दिन खादी वस्त्र धारण करने का अनुरोध किया गया है़ बताया कि खादी वस्त्र धारन करने का अनुरोध विद्यालय, महाविद्यालय के सभी हेड, प्रोफेसर, टीचर व कर्मियों से कियागया है़
