40 की जगह 30 मेगावाट आपूर्ति
मोतिहारी : लोड शेडिंग में फंसी है पूर्वी चंपारण की बिजली आपूर्ति़ यही कारण है कि कहीं मोतिहारी शहर से अधिक साढ़े 23 घंटे तक बिजली आपूर्ति हो रही है तो जिले के कुछ शहर व बाजार ऐसे हैं, जहां चार से नौ घंटा बिजली मिल रही है़ कारण है संबंधित फीडर में आवश्यकता से […]
मोतिहारी : लोड शेडिंग में फंसी है पूर्वी चंपारण की बिजली आपूर्ति़ यही कारण है कि कहीं मोतिहारी शहर से अधिक साढ़े 23 घंटे तक बिजली आपूर्ति हो रही है तो जिले के कुछ शहर व बाजार ऐसे हैं, जहां चार से नौ घंटा बिजली मिल रही है़
कारण है संबंधित फीडर में आवश्यकता से कम बिजली मिलना़ विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो मोतिहारी, रक्सौल, सुगौली, घोड़ासहन, पताही, ढाका आदि में 20 घंटे से अधिक बिजली मिल रही है़ वहीं मेहसी, मधुबन, अरेराज शहर में दस घंटे से कम बिजली मिल रही है़ आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जहां कम आपूर्ति हो रही है, वहां आपूर्ति बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है़
खपत से कम आपूर्ति
पूर्वी चंपारण में सामान्य रूप से बिजली आपूर्ति के लिए 40मेगावाट बिजली की जरूरत है़, लेकिन सीएलडी (सेंट्रल लोड डिस्पैच) से 30 मेगावाट बिजली मिल रही है़ ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार 30 मेगावाट में 22 घंटा मोतिहारी को बिजली दी जा रही है और 10 मेगावाट में अरेराज को आठ की जगह तीन मेगावाट, चकिया को दस की जगह चार मेगावाट बिजली दी जा रही है़ इसी तरह कोटवा, तुरकौलिया, लखौरा फीडर व उपकेंद्र आदि में बिजली की कटौती हो रही है़