एलआइसी एजेंट के घर हमला बदमाशों ने लूटा छह लाख
मोतिहारी : घोड़ासहन के कसवा कदमवा गांव में बुधवार की रात हथियारबंद कुछ बदमाशों ने एलआइसी अभिकर्ता रामविलास प्रसाद के घर धावा नकद सहित करीब छह लाख का आभूषण लूट लिया़ विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की़ वहीं हत्या की नियत से श्री प्रसाद पर गोली चलायी, लेकिन संयोग श्री प्रसाद […]
मोतिहारी : घोड़ासहन के कसवा कदमवा गांव में बुधवार की रात हथियारबंद कुछ बदमाशों ने एलआइसी अभिकर्ता रामविलास प्रसाद के घर धावा नकद सहित करीब छह लाख का आभूषण लूट लिया़ विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की़
वहीं हत्या की नियत से श्री प्रसाद पर गोली चलायी, लेकिन संयोग श्री प्रसाद बाल-बाल बच गय़े
बदमाशों ने बंदूक के कूंदे से मार श्री प्रसाद का पैर तोड़ दिया़ गृहस्वामी के शोरगुल पर ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन सफलता नहीं मिली़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की़ घायल गृहस्वामी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला जमीनी विवाद से संबंधित है़ छानबीन की जा रही है़
इधर एलआइसी अभिकर्ता श्री प्रसाद ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि आधी रात को खटखट की आवाज पर नींद खुली़ बल्ब जलाकर मेन गेट खोला़ घर के बाहर पहले से घात लगाये शंभु राय, वीरेंद्र राय, विजय राय सहित पांच-छह अज्ञात लोग धक्का देकर घर में घुस मारपीट करने लग़े
हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना आलमीरा की चाबी मांग पत्नी व पतोहू के चार लाख का आभूषण व करीब दो लाख कैश लूट लिया़ विरोध करने पर जान मारने की नियत से गोली चलायी़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि रामविलास प्रसाद व शंभु राय के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा है़ इसको लेकर कांड संख्या 249/14दर्ज है़
मारपीट की प्राथमिकी
पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के ढेकहा वेला गांव में पूर्व से चल रहे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई मारपीट एक पक्ष के दो लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस कैंप को दिये बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गांव के मोहम्मद जावेद व उसकी पत्नी तसूम ने फर्द बयान में गांव के 6 के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने व कान, नाक से सोने का टॉप्स निकालने का आरोप लगाया है.