मोतिहारी : छतौनी से शटरकटवा गिरोह का मेठ अरुण साह पकड़ा गया़ वह घोड़ासहन का रहनेवाला है़ उसके पीछे कई राज्यों की पुलिस लगी हुई थी़उसको पकड़ने के लिए घोड़ासहन सहित उसके छतौनी डीह स्थित आवास पर कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की पुलिस दर्जनों बार छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन अरुण हमेशा चकमा देकर फरार हो जाता था.
उसके विरुद्ध कई महानगरों में शो-रूम का शटर काट करोड़ों के मोबाइल, कीमती घड़ी, कैमरा, सोने के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी की प्राथमिकी है. वह पहली बार हत्थे चढ़े साह से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, तीन महीना पहले कर्नाटक पुलिस बेलगाम खरे बाजार स्थित मोबाइल शो-रूम का शटर काट लाखों की चोरी मामले में अरुण की खोज में घोड़ासहन पहुंची थी़ कर्नाटक पुलिस के पास जो सीसीटीवी फुटेज था, उसमें अरुण व उसके साथियों की चोरी करते तसवीर कैद थी. उसके आधार पर घोड़ासहन के साथ छतौनीडीह स्थित आवास पर छापेमारी की गयी थी़ उसकी गिरफ्तारी से मोतिहारी पुलिस के साथ कई राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है़
उसकी गिरफ्तारी में जिला रंगदारी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका है़ जनवरी 2015 में कर्नाटक के खरे बाजार स्थित मोबाइल शो-रूम का शटर काट चोरों ने 36 लाख के 260 मोबाइल चुरा लिये थ़े खरे बाजार थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सतीन हल्ली ने बताया कि मोबाइल शो-रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में अरुण साह सहित उसके शार्गिदों की चोरी करते तसवीर कैद है़
घोड़ासहन के शटर कटवा गिरोह का मास्टर माइंड अरुण साह का बेतिया शहर में भी ठिकाना है़ महानगरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बेतिया में सामान का बंटवारा करता था़.
उसने बेतिया में किराये पर मकान ले रखा है़ पुलिस से बचने के लिए वहीं पर रहता था़ मास्टर माइंड अरुण ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि चोरी का सामान रक्सौल का संतोष कुमार से बेचता है़ उ सके गिरोह द्वारा चुराये गये सामानों का रिसिवर संतोष ही है़ वह चोरी का समान खरीद कर नेपाल में बेचता है़