फरार अलताफ गिरफ्तार
रक्सौल : भारतीय जाली नोटों के कारोबार में दोषी साबित होने के बाद पिछले पांच साल से फरार बारा जिले के भवानीपुर वार्ड नंबर तीन निवासी अलताफ अंसारी उर्फ इल्ताफ हुसैन को नेपाल के केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित अलताफ के किराये के घर से छह नवबंर,2000 […]
रक्सौल : भारतीय जाली नोटों के कारोबार में दोषी साबित होने के बाद पिछले पांच साल से फरार बारा जिले के भवानीपुर वार्ड नंबर तीन निवासी अलताफ अंसारी उर्फ इल्ताफ हुसैन को नेपाल के केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित अलताफ के किराये के घर से छह नवबंर,2000 में भारतीय जाली नोट पकड़ाये थे. इसके बाद वह फरार चल रहा था.