पदयात्रा के दौरान समस्या सुनेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री
आदापुर : सबकी समस्या, सबका समाधान, संघर्ष ही निदान कार्यक्रम के तहत आगामी 17 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को आदापुर में पदयात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक […]
आदापुर : सबकी समस्या, सबका समाधान, संघर्ष ही निदान कार्यक्रम के तहत आगामी 17 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को आदापुर में पदयात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मेंसंपन्न हुई.
पदयात्रा के बाद गांधी आश्रम में जनसभा का भी आयोजन किया गया है. बैठक में रक्सौल विधानसभा की 19 समस्याओं पर को कलमबद्ध किया गया है, जिस पर पूर्व मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया जायेगा. इसके बाद वे समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि पदयात्रा व जनसभा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच कामों का बंटवारा कर दिया गया है.
मौके पर रामएकबाल राय, परमानंद सहनी, सरोज यादव, देवचंद्र यादव, गोरख राम, ग्यासुद्दीन अंसारी, अजमुल्लाह शाह, शिव शंकर राम, दसई पासवान, मोबारक अंसारी, प्रेमचंद्र कुशवाहा, श्रीमती देवी, रामाकांति देवी, पारस पासवान, बबीता देवी, चंदन कुमार सहित अन्य शामिल थे.