राजद-जदयू ने अल्पसंख्यकों को ठगा
मोतिहारी/संग्रामपुर : भाजपा के राष्ट्रीय नेता सह प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अब तक अल्पसंख्यकों को झूठे आश्वासन देकर ठगने का काम किया है़ राजद-जदयू में अल्पसंख्यकों का कल्याण संभव नहीं है़ उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार में ही सबों का विकास संभव है़ […]
मोतिहारी/संग्रामपुर : भाजपा के राष्ट्रीय नेता सह प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अब तक अल्पसंख्यकों को झूठे आश्वासन देकर ठगने का काम किया है़ राजद-जदयू में अल्पसंख्यकों का कल्याण संभव नहीं है़
उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार में ही सबों का विकास संभव है़ भाजपा नेता संग्रामपुर के दरियापुर, केसरिया के बथना, बीजधरी, बैरिया गांव में भाजपा विधायक सचिंद्र सिंह के साथ रविवार की रात संपर्क यात्रा के दौरान कही.
उन्होंने विधायक श्री सिंह के कार्यो की प्रशंसा करते हुए लोगों को दुबारा जीता बिहार के सत्ता में भागीदारी बनाने का आह्वान किया़ केसरिया की ऐतिहासिक भूमि को नमन करते हुए कहा कि शांति व अहिंसा का संदेश देनेवाले केसरिया के लोग इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान देकर सत्ता में भागीदारी बनेंग़े इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया़ मौके पर नरेंद्र मिश्र, इम्तेयाज, बसंत मिश्र, अवध राय, विनोद गुप्ता, प्रदीप कुशवाहा, संतोष राय, अरविंद, विजय कुमार आदि थ़े