रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी

मोतिहारी : शहर के एक व्यवसायी से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है़ इसके लिए अपराधियों ने व्यवसायी सहित उसके परिवार को मार डालने की धमकी दी है़ घटना के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है़ इस संबंध में हनुमानगढ़ी मुहल्ला के व्यवसायी पवन कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल ने नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:51 AM
मोतिहारी : शहर के एक व्यवसायी से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है़ इसके लिए अपराधियों ने व्यवसायी सहित उसके परिवार को मार डालने की धमकी दी है़ घटना के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है़
इस संबंध में हनुमानगढ़ी मुहल्ला के व्यवसायी पवन कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है़ श्री जायसवाल का हेनरी बाजार में व्यावसायिक प्रतिष्ठान है़ उन्होंने पुलिस को बताया है कि 12 जून को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया़ उनकी पत्नी द्वारा मोबाइल रिसिव करते ही फोन करने वाले बदमाश ने धमकी भरे लहजे में कहा कि तुमलोग बहुत पैसा कमा लिये हो़ अपने पति से कहना कि पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर ल़े समय पर पैसा नहीं मिला तो एक-एक कर पूरे परिवार का सफाया हो जायेगा़ तुम्हारा बेटा शहर में पैशन प्रो बाइक से घूमता है़
अपने व परिवार की सलामती चाहते हो तो पैसे का इंतजाम कर लो़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि जिस मोबाइल नंबर से व्यवसायी के पास रंगदारी के लिए फोन आया है, उस मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है़ रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने वाले अपराधी को बहुत जल्द ढूंढ़ निकाला जायेगा़
मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर चौक के पास रविवार की रात बदमाशों ने रंगदारी के लिए लॉन्ड्री व सैलून में घुस कर दुकानदारों को जमकर पीटा़ हथियार का भय दिखा लॉन्ड्री के काउंटर से 25 हजार नकद लूट लिया़ दुकानदार विजय बैठा द्वारा विरोध करने पर उसकी जमकर धुनाई कर दी़ घायल लॉन्ड्री संचालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
इस संबंध में दुकानदार ने नगर थाना में आवेदन देकर बेलबनवा मछुआटोली के धीरज सहनी, संजीत सहनी, धनराज सहनी, श्याम सहनी, देवानंद सहनी व उदय सहनी को आरोपित किया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़ विजय बैठा ने पुलिस को बताया है कि दुकान में कपड़े पर आयरन कर रहा था़
अचानक सभी आरोपित हरवे हथियार लेकर दुकान में घुस गय़े कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर प्रतिमाह पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी़ विरोध करने पर गल्ला से 25 हजार रुपये निकाल बेरहमी से पीटा़ मारपीट व लूटपाट के बाद बगल में सैलून में घुस कर भूलन ठाकुर को भी पीटा़ रंगदारी नहीं मिलने पर अपहरण करने व दुकानबंद कराने की धमकी दी़ पुलिस बदमाषों की खोज शुरू कर दी है़

Next Article

Exit mobile version