बनकटवा के बीडीओ से अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी
बनकटवा, मोतिहारीः प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पासवान से मंगलवार की शाम अपराधियों ने नेपाली नंबर से फोन व मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने धमकी दी है कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद बीडीओ काफी दहशत में हैं. उन्होंने घोड़ासहन थाना में आवेदन दिया है. […]
बनकटवा, मोतिहारीः प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पासवान से मंगलवार की शाम अपराधियों ने नेपाली नंबर से फोन व मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने धमकी दी है कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद बीडीओ काफी दहशत में हैं.
उन्होंने घोड़ासहन थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब 5.47 बजे बीडीओ के सरकारी मोबाइल नंबर 9431818534 पर 09779816295051 से अपराधियों ने पहले फोन किया. 20 लाख की रंगदारी मांगी. इसके बाद उसी नंबर से बीडीओ के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें रंगदारी मांगते हुए अपराधी ने अपना नाम सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद बबलू दूबे का दाहिना हाथ लामा लिखा हुआ है.
घोड़ासहन थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चलें कि बबलू की गिरफ्तारी के बाद से रंगदारी मांगने की घटना में काफी कमी आयी थी.