24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडार निगम के गोदाम से एक करोड़ का चावल गायब

रक्सौलः बिहार राज्य भंडार निगम (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम से लगभग एक करोड़ का चावल गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. गोदाम में एक लाख 32 हजार 97 बोरा चावल गोदाम में होना चाहिए था, लेकिन 83 सौ बोरा चावल व 866 बोरा गेहूं गोदाम से गायब है. गायब चावल का अनुमानित मुल्य लगभग […]

रक्सौलः बिहार राज्य भंडार निगम (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम से लगभग एक करोड़ का चावल गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. गोदाम में एक लाख 32 हजार 97 बोरा चावल गोदाम में होना चाहिए था, लेकिन 83 सौ बोरा चावल व 866 बोरा गेहूं गोदाम से गायब है. गायब चावल का अनुमानित मुल्य लगभग एक करोड़ रुपया है.

एसडब्लूसी का प्रबंधक सुनील कुमार झा का तबादला नौ सितंबर को विभाग की ओर से किया गया. उन्हें गोपालगंज एसडब्लूसी का प्रबंधक बना कर भेजा गया है, लेकिन उन्होंने गोपालगंज में योगदान नहीं दिया. रक्सौल में काम कर रहे है, जबकि रक्सौल एसडब्लूसी के प्रबंधक के रूप में बेतिया के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद का तबादला 12 सितंबर को किया गया. उन्होंने 14 सितंबर को रक्सौल में योगदान दिया, लेकिन उन्हें तक उन्हें चार्ज नहीं मिला है. चार्ज को लेकर गिनती के प्रक्रिया में पता चला, 83 सौ बोरा चावल गायब है.

इसकी सूचना विभाग को दी गयी है. इसके बाद एसडब्लूसी व एफसीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ने गोदाम की जांच की और चावल गायब होने की बात कही. साथ हीं चार्ज देने की प्रक्रिया टल गया. इस संबंध में जब नव पदस्थापित एसडब्लूसी के प्रबंधक वीरेंद्र राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा – 12 को उनका तबादला यहां हुआ. 14 को बैठक में गए. 15 को कार्यालय बंद रहा और 16 सितंबर से यहां है, लेकिन चार्ज नहीं नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि 83 सौ बोरा चावल गायब होने की बात सहीं है, जब तक चावल पूरा नहीं होता, चार्ज नहीं होगा. चावल के किमत के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- एसडब्लूसी चावल नहीं खरीदता, चावल एफसीआई खरीदता है. हमलोग सिर्फ चावल रखते है. एफसीआई के प्रबंधक आरएन राय ने कहा – उन्हें मालूम है कि चावल गायब है. उन्होंने अपने अधिकारियों को इससे अवगत कराया है. 20 सितंबर को एफसीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक व एसडब्लूसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आए थे और जांच की. उन्होंने चावल गायब होने का जिम्मेवार एसडब्लूसी के वर्त्तमान प्रबंधक सुनील कुमार झा को बताया. उन्होंने कहा, चावल को एसएफसी को इशू करने का आदेश दिया गया है. ताकि मिलाया जा सके की कितना चावल गायब हुआ है. 83 सौ बोरा चावल के किमत के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा – चावल की किमत लगभग 1 करोड़ होगी. चावल एसएफसी से 21 रूपये प्रति किलोग्राम से अधिक के दर पर खरीदा जाता है.

वहीं, एसडब्लूसी के प्रबंधक सुनील कुमार झा ने कहा – गिनती में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है. गोदाम में बहुत चावल गिरा है. जिसे बैग में रखने के लिए एफसीआइ से बैग मांगा गया है. चावल पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें