रक्सौल : रेलवे सुरक्षा बल की टीम की ओर से गुरुवार को अनाधिकृत तौर पर महिला बोगी में यात्रा करने के आरोप में आठ लोगों को हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 13021 नंबर की मिथिला एक्सप्रेस की महिला बोगी से धनबाद निवासी प्रभाकर पांडेय, बारा नेपाल निवासी विकास कुमार, पोखरिया नेपाल निवासी तपसी मियां,
समस्तीपुर निवासी सुमन कुमार, सहरसा निवासी शुभम कुमार, मुजफ्फरपुर निवासी सुनील पटेल, आदापुर निवासी अमरेंद्र दूबे व रक्सौल निवासी सुजीत कुमार को हिरासत में लेकर बेतिया रेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.