वंचितों को दें अधिकार की जानकारी

विधिक जागरू कता शिविर : पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने की शिरकत, कहा मोतिहारी : अभिवंचित व्यक्ति को भी समाज में सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार संविधान ने दिया है. समाज के उस अभिवंचित व्यक्ति को चिह्न्ति कर विधिक सेवा प्राधिकार को अवगत कराने के लिए आप लोगों को बुलाया गया है. आप लोग उस अभिवंचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:50 AM
विधिक जागरू कता शिविर : पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने की शिरकत, कहा
मोतिहारी : अभिवंचित व्यक्ति को भी समाज में सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार संविधान ने दिया है. समाज के उस अभिवंचित व्यक्ति को चिह्न्ति कर विधिक सेवा प्राधिकार को अवगत कराने के लिए आप लोगों को बुलाया गया है. आप लोग उस अभिवंचित वर्ग के काफी करीब हैं.
आप लोग उस वर्ग को उनके कानूनी अधिकार के बारे में बतायेंगे तो वह सम्मानपूर्वक समाज में जी पायेगा.ये बातें गुरुवार को बिहार राज्य विधिक सेवा पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति बीएन सिन्हा ने पंचायत त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों व उपस्थित व्यक्तियों को अपने संबोधन में कही.
वहीं उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अभिवंचित वर्ग के काफी करीब रहते हैं. अगर वे घटना होने से पहले मामले को सेटल कर दे तो समाज बहुत से मुकदमाबाजी से बचा जा सकता है.
इससे प्हले विधिक जागरूकता शिविर का उद्घाटन जस्टिस श्री सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला न्यायाधीश के के त्रिपाठी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष
सह जिला पदाधिकारी सहित
जिले पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.तत्पश्चात जस्टिस सिन्हा के सामने जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा, कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया. शिविर को राज्य महिला आयोग के अध्यक्षा अंजुम आरा, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा निशा झा, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के रजिस्ट्रार विपुल सिन्हा, डीडीसी अनिल चौधरी, एएसपी पीके मंडल, पंचायती राज पदाधिकारी ओमप्रकाश, जीप अध्यक्ष मंजु देवी, सामाजिक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक डॉ विवेक सिंह, लेबल सुप्रिटेंडेंट संजीव कुमार, सीडब्लूसी के सदस्य सुरेशचंद्र पाठक ने संबोधित किया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह तृतीय अवर न्यायाधीश मृत्युंजय कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता कुमार मंगलम उपस्थित थे.
शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियर्स, जिले के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, व न्याय मित्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. न्याय मूर्ति श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि प्राधिकार द्वारा नियुक्त पीएलवीएस सप्ताह में दो दिन प्रखंड में जायेंगे और प्रखंड के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि से मिल कर समाज के अभिवंचित लोगों को चिह्न्ति करेंगे. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकारको दें.
प्राधिकार से हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करेगी. कार्यक्रम का संचालन प्रो अरुण कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उमाकांत यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version