वार्ड सदस्य का पति घूस लेते पकड़ाया

सदरः बीडीओ भारत भूषण गुप्ता ने आरटीपीएस काउंटर पर बुधवार को घूस लेने के आरोप में मुरिया पंचायत के तारसराय निवासी, वार्ड सदस्या के पति मनोज राम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीडीओ के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में लिखा गया है कि मनोज राम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 4:46 AM

सदरः बीडीओ भारत भूषण गुप्ता ने आरटीपीएस काउंटर पर बुधवार को घूस लेने के आरोप में मुरिया पंचायत के तारसराय निवासी, वार्ड सदस्या के पति मनोज राम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीडीओ के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में लिखा गया है कि मनोज राम के हाथ में दो पेंशन योजना का आवेदन था. मनोज एक से 40. एवं दूसरे से 50 रुपये लेकर आवेदन जमा कर रहा था.

बीडीओ ने बताया कि जिला के निर्देश पर सीओ इंद्रासन साह के साथ संयुक्त रूप से आरटीपीएस के औचक निरीक्षण में मामला सामने आया. आरोपी के हाथ में दो आवेदन देखकर संदेह उत्पन्न हुआ. सीओ का कहना है कि काउंटर खुला भी नहीं था कि आरोपी आवेदन के लिए नम्बर लगा दिया. इधर मनोज राम ने अरोप को गलत बताते हुए कहा है कि मेरे ही गांव के 78 वर्षीय मो आबीद हुसैन एवं विकलांग योगेंद्र महतो पेंशन योजना का आवेदन जमा कराने आये थे.

मुझे देखकर दोनों कहने लगे कि आवेदन जमा करा दो. दोनों आवेदक पांच दिन से लगातार अपना आवेदन जमा कराने पहुंच रहे थे. सुबह करीब 10.15 बजे सीओ साहब बीडीओ के कक्ष की ओर जा रहे थे. इसी बीच उन्होंने मुझे पकड़कर बीडीओ के हवाले कर दिया. उसी समय आवेदक आबिद ने अपनी गठरी में से पैसा निकाल देने को कहा था. मैं उसकी गठरी को खोल रहा था. वहीं सीओ इंद्रासन साह का कहना है कि उस समय आरटीपीएस काउंटर खुला भी नहीं था. उसी समय आरोपी रंगे हाथ धराया. इधर थानाध्यक्ष रासीद परवेज ने बताया कि दफा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी थाना हाजत में बंद है.

Next Article

Exit mobile version