ट्रक लुटेरा गिरोह के पांच सदस्य धराये
मोतिहारीः पुलिस ने अंतरजिला ट्रक लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पीपरा के चिंतामनपुर से लूटे गये ट्रक व करीब 63 लाख रुपये का सामान सीवान जिला के गोरेयाकोठी से बरामद कर लिया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो खुखरी, पांच मोबाइल, एक बाइक व लूट में प्रयुक्त […]
मोतिहारीः पुलिस ने अंतरजिला ट्रक लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पीपरा के चिंतामनपुर से लूटे गये ट्रक व करीब 63 लाख रुपये का सामान सीवान जिला के गोरेयाकोठी से बरामद कर लिया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो खुखरी, पांच मोबाइल, एक बाइक व लूट में प्रयुक्त ट्रक भी मिला है. 300 बोरा सूखा सिंघाड़ा भी बरामद हुआ. एसपी विनय कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में सामान की बरामदगी व गिरफ्तारी की पुष्टि की.
उन्होंने बताया कि अपराधियों के पकड़े जाने से चिंतामनपुर के साथ दो सितंबर को मुजफ्फरपुर के मनीयारपुर व केसरिया से मछली लदा ट्रक लूट कांड का खुलासा हुआ है. अपराधियों ने तीनों घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. एसपी ने बताया कि इंदौर से मिसलेनियस सामान लेकर पूर्णिया जा रही ट्रक संख्या यूपी 78बीटी/1095 को 23 सितंबर की रात अपराधियों ने पीपरा के चिंतामनपुर के पास खाली ट्रक से ओवर टेक कर लूट लिया. चालक व खलासी को नशे की गोली व सूई देकर बेहोश करने के बाद ठिकाना लगाने के फिराक में थे.
इसी बीच हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने सड़क किनारे खाली ट्रक देख रुकी, जहां कुछ अपराधी भाग निकले तथा एक पकड़ा गया. ट्रक की केबिन में बेहोशी की हालत में चालक व खलासी मिला. घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस अधिकारियों ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद घटना में शामिल तीन अपराधियों के साथ लूट का समान खरीदने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में चकिया डीएसपी मुहम्मद सेहबान हबीब फखरी, चकिया थानाध्यक्ष रवि कुमार, पीपरा के दिलीप कुमार, पीपराकोठी के रंजन कुमार, एसटीएफ के दारोगा धर्मेद्रकुमार, दारोगा रंधीर कुमार, विजय शामिल थे.